अयोध्या: शिक्षक को तमंचा लगाकर लूटे 30 हजार रुपए, घटना से स्थानीय लोगों में खौफ

अयोध्या: शिक्षक को तमंचा लगाकर लूटे 30 हजार रुपए, घटना से स्थानीय लोगों में खौफ

अयोध्या। थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम  पुरसाये खानपुर निवासी शिक्षक विश्वनाथ तिवारी के साथ लूट का मामला प्रकाश में आया है। विश्वनाथ तिवारी  ने बताया कि वह शिक्षक पद पर आजमगढ़ में तैनात हैं। वह बीते 19 फरवरी को कैफियत ट्रेन से अयोध्या आये और अयोध्या से अपनी बाइक लेकर …

अयोध्या। थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम  पुरसाये खानपुर निवासी शिक्षक विश्वनाथ तिवारी के साथ लूट का मामला प्रकाश में आया है। विश्वनाथ तिवारी  ने बताया कि वह शिक्षक पद पर आजमगढ़ में तैनात हैं। वह बीते 19 फरवरी को कैफियत ट्रेन से अयोध्या आये और अयोध्या से अपनी बाइक लेकर अपने पैतृक गांव पुरसाए, खानपुर जा रहे थे।

ग्राम हैंसा के पास बनी ईदगाह के सामने वह जब पहुंचे तो तीन अज्ञात लोग एकाएक सामने आ गए। लुटेरों ने तमंचा और चाकू लगा कर उनसे 30000  और मोबाइल छीन लिया और बाइक की चाबी भी ले ली। बदमाशों ने जाते समय मोबाइल खेत में फेंक दिया जो उन्हें मिल गया। रात में ही घटना की लिखित शिकायत चौकी प्रभारी पूरा बाजार को दे दिया है।

घटना 19 की रात लगभग 8:00 बजे की है। चौकी प्रभारी पूराबाजार राम अवतार राम ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है तहकीकात की जा रही है शीघ्र ही लुटेरों का पता चल जाएगा। शिक्षक के साथ हुई लूट की घटना से स्थानीय लोग भयभीत हैं।

पढ़ें- विश्व में 42.30 करोड़ लोग संक्रमण से प्रभावित, मरने वालों की संख्या 58.81 लाख के पार