Kangana Ranaut के “Lock Up” का Trailer out, मसालों से भरपूर होगा शो

मुबंई। ‘लॉक अप’ एकता कपूर के मोस्ट अवेटेड शो का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। कंगना रनौत धाकड़ फिर एक बार कैदियों पर हुकूमत करने को तैयार हैं। रूल्स तो इस शो में बहुत होंगे लेकिन इन रूल्स को बनाने वाली क्वीन सिर्फ एक, शो (Lock Up) के ट्रेलर में ही इस जेल की …
मुबंई। ‘लॉक अप’ एकता कपूर के मोस्ट अवेटेड शो का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। कंगना रनौत धाकड़ फिर एक बार कैदियों पर हुकूमत करने को तैयार हैं। रूल्स तो इस शो में बहुत होंगे लेकिन इन रूल्स को बनाने वाली क्वीन सिर्फ एक, शो (Lock Up) के ट्रेलर में ही इस जेल की मुश्किलों का पता चल रहा है कंगना रनौत की जेल के दरवाजे खुल चुके हैं। ये एक ऐसी जगह होने वाली है जहां रहना किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा।
लेकिन हां इस शो में सेलिब्रिटीज की दिक्कतों का ध्यान जरूर रखा जाएगा ताकि हथकड़ी में इन स्टार्स को मिले ऐसे साथी का साथ जिसको देखते ही इनका खून खौल उठे। क्योंकि इन सभी सेलेब्स में कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें खुलकर जीने की आदत है, इसलिए अब कपड़े उतरेंगे वो भी सबके सामने। इन सेलेब्स के हाई क्लास जरूरतों का ध्यान नहीं रखा जाएगा।
https://youtu.be/LWwVBRQ8DW8
कंगना का यह शो काफी बोल्ड होने वाला है, ट्रेलर भी फुल हॉटनेस से भरा हुआ है। जिसके बाद स्टार्स अपने छिपे राज खुद अपने मुहं से खोलते है। क्योंकि अगर गेम में बने रहना है तो इन स्टार्स को अपने राजो से तो पर्दा उठाना ही पड़ेगा। और खतरों में शामिल होना पड़ेगा। इस बैड एस जेल में अत्याचारी खेल का फ्लेवर आपको 27 फरवरी से देखने को मिलेगा। लॉक अप में फिल्मी नगरी में तड़का लगाने वाले ऐसे कंट्रोवर्शियल सेलेब्स नजर आएंगे जो एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के साथ साथ बोल्डनेस की सारी हदें पार करते नजर आएंगे। ट्रेलर से तो काफी हद तक पता चलता है कि ऐसी होगी कंगना की जेल जिसमें हॉटनेस, एंटरटेनमेंट, खौफ, बोल्डनेस, सब देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े- रुद्रपुर: सड़क जाम करने में 19 नामजद व 80-90 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज