रुद्रपुर: सड़क जाम करने में 19 नामजद व 80-90 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रुद्रपुर: सड़क जाम करने में 19 नामजद व 80-90 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

खटीमा, अमृत विचार। पुलिस ने मंगलवार को सत्रहमील मझोला में सड़क जाम व पुलिस चौकी के घेराव के मामले में आरोपी 19 नामजद व 80-90 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोप लगाया है कि आरोपियों के 3-4 घंटे तक खटीमा मार्ग को जाम रखा था। बता दें कि भाजपा व कांग्रेस के …

खटीमा, अमृत विचार। पुलिस ने मंगलवार को सत्रहमील मझोला में सड़क जाम व पुलिस चौकी के घेराव के मामले में आरोपी 19 नामजद व 80-90 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोप लगाया है कि आरोपियों के 3-4 घंटे तक खटीमा मार्ग को जाम रखा था।

बता दें कि भाजपा व कांग्रेस के बीच विस चुनाव की रॉर में मंगलवार को गोली चलने का मामला प्रकाश में आया था। इससे एक पक्ष की ओर से सत्रहमील पुलिस चौकी के पास हाइवे पर जाम व पुलिस चौकी का घेराव किया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह चौहान ने 15 फरवरी को उनको सूचना मिली कि सत्रहमील मझोला चौकी में कुछ लोगों द्वारा सड़क जाम करते हुए चौकी का घेराव किया गया है। इस पर उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और स्वयं मौके पर पहुंचे।

आरोप लगाया कि वहां पर हल्दी निवासी भजन सिंह,चांदा निवासी पूर्व प्रधान बलदेव सिंह, गंगोत्री विहार निवासी अंकित कुमार, मजगी निवासी कवरवीर सिंह, वनगवां निवासी इकबाल सिंह, जमौर निवासी अरविंद कुमार, सुनपहर निवासी गुरूप्रीत सिंह, मझोला निवासी चेयरमैन जसविंदर सिंह उर्फ पप्पू, गोटिया निवासी नासिर खान, इस्लामनगर निवासी राशिद अंसारी, अमाऊ निवासी बाबी राठौर, पकड़िया निवासी राजकिशोर सक्सेना, बरी अंजनिया निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ दीपा,भगचुरी निवासी निर्भय शंकर, जमौर निवासी रहमत हुसैन, जमौर के समीम अख्तर, मझोला निवासी गगनदीप सिंह, जमौर निवासी अरविंद कुमार उर्फ दीपू, मझोला निवासी राजेश पटेल तथा 80-90 अन्य अज्ञात लोग मौके पर पीलीभीत खटीमा रोड पर सत्रहमील चौकी के सामने सड़क पर बैठ कर जाम किए हुए थे। जिनको काफी समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह नहीं माने।

उक्त आरोपियों द्वारा बताया गया कि मझोला गांव में आरोपी सोनू लाहोरिया व विशाल पटेल आदि व दो दर्जन अन्य लोगों ने हरप्रीत सिंह के घर में मारपीट तथा जब रिपोर्ट लिखाने सत्रहमील चौकी आये तो उक्त हरप्रीत सिंह पर इन्ही आरोपियों में से एक ने जान से मारने की नियत से फायर कर दी। जिसमें वह बालबाल बच गया। इसके बाद सड़क पर बैठे उक्त लोगों ने मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। मेरे द्वारा लोगों से तहरीर देने को कहा गया। दिन में करीब 1.15 बजे की वह बात है। लेकिन उक्त लोगों द्वारा तहरीर न देते हुए अकारण सड़क को करीब 3-4 घंटे जाम रखा।

जिससे मुख्य सड़क खटीमा पीलीभीत रोड में लोगों व वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई। इसी दौरान उनके द्वारा जाम लगाये व हंगामा कर रहे लोगों को समझाया कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है तथा धारा 144 सीआरपीसी तथा कोविड-19 महामारी के कारण आपदा प्रबंधन अधिनियम भी क्षेत्र में प्रभावी है। इस प्रकार अकारण सड़क जाम कर सार्वजनिक स्थल पर काफी हंगामा करना अराजकता को बढ़ावा दे रहा है। लेकिन उक्त लोग अपनी जिद पर अड़े रहे और सड़क को यातायात हेतु जाम रखा। मौके पर उच्चाधिकारी भी पहुंचे जिनके द्वारा काफी समझाने पर व काफी जददोजहद पर अड़े रहे सड़क पर बैठे लोगों को उठाकर जाम को खोला गया। इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की गई। कोतवाली पुलिस ने 19 नामजद समेत 70-80 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।