Gehraiyaan: केआरके ने करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘गहराइयां’ की उड़ाई धज्जियां

मुंबई। दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म फिल्म गहराइयां अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई। फिल्म को शुरुआती स्तर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि इस फिल्म की कहानी कई लोगों का पसंद नहीं आ रही है। फिल्म क्रिटिक और यूट्यूबर केआरके ने भी ये फिल्म देख ली है। जिसके …
मुंबई। दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म फिल्म गहराइयां अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई। फिल्म को शुरुआती स्तर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि इस फिल्म की कहानी कई लोगों का पसंद नहीं आ रही है। फिल्म क्रिटिक और यूट्यूबर केआरके ने भी ये फिल्म देख ली है। जिसके बाद अपनी राय ट्विटर पर रखते दिखे।
इस दौरान एक्टर ने करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म की जमकर बखिया उधेड़ी है। केआरके ने इस फिल्म को ‘सॉफ्ट पॉर्न’ कहा। ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने किसी बॉलीवुड फिल्म की धज्जियां उड़ाई हों। इससे पहले वो सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे की आलोचना करके भी कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं। जिसके बाद केआरके ने सलमान खान की किसी फिल्म का रिव्यू न करने की बात कही थी।
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1492009178755444749?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1492009178755444749%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fhi%2Fnews-gossip%2Fkrk-slams-deepika-padukones-film-gehraiyaan-calls-it-soft-porn-bollywood-gossips-and-news-2007206%2F
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1492012577907527681?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1492012577907527681%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fhi%2Fnews-gossip%2Fkrk-slams-deepika-padukones-film-gehraiyaan-calls-it-soft-porn-bollywood-gossips-and-news-2007206%2F
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1492018310057238539?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1492018310057238539%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fhi%2Fnews-gossip%2Fkrk-slams-deepika-padukones-film-gehraiyaan-calls-it-soft-porn-bollywood-gossips-and-news-2007206%2F
What a great dialogues in this film #Gehraiyaan ! The best dialogues I ever heard in any film. Karan Aur Sharam Ka koi Lena Dena Nahi.
— KRK (@kamaalrkhan) February 11, 2022
पढ़ें- Alia Wedding: इस एक्टर से शादी कर चुकी हैं आलिया भट्ट, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा