बरेली: बहन के घर से लौट रहे छात्र को मारी गोली

बरेली,अमृत विचार। बहन को ब्यूटी पार्लर का सामान देकर लौट रहे युवक और उसके दोस्त को वापसी में कुछ लोगों ने रोक लिया। इसके बाद पुराने विवाद को लेकर झगड़ा करने लगे। कहासुनी के दौरान युवक के पेट में गोली मार दी। वहीं सूचना मिलते ही परिजनों ने युवक को अस्प्ताल में भर्ती कराया। युवक …
बरेली,अमृत विचार। बहन को ब्यूटी पार्लर का सामान देकर लौट रहे युवक और उसके दोस्त को वापसी में कुछ लोगों ने रोक लिया। इसके बाद पुराने विवाद को लेकर झगड़ा करने लगे। कहासुनी के दौरान युवक के पेट में गोली मार दी। वहीं सूचना मिलते ही परिजनों ने युवक को अस्प्ताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इज्जतनगर क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी के गली नंबर-3 के रहने वाले अंकित शेखर (21) को कुछ लोगों ने गोली मार दी। अस्पताल में मौजूद अंकित के भाई राहुल ने बताया कि अंकित बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। बताया कि उनकी बहन नीलम ब्यूटी पार्लर का काम करती हैं। गुरुवार को नीलम इंद्रानगर निवासी किसी व्यक्ति के घर ब्यूटी पार्लर के काम से गई हुई थीं। उसी दौरान कुछ सामान की जरूरत पड़ने पर उन्होंने अंकित को सामान लेकर बुलाया था। अंकित अपने दोस्त के साथ वहीं गया हुआ था।
बताया कि वापस लौटते समय शील चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे कुछ लोगों ने अंकित की बाइक रोकी और कहासुनी शुरू कर दी। काफी देर तक झगड़ा होने के बाद एक युवक ने तमंचा निकाला और फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान युवक ने एक गोली अंकित को मार दी, जो उसके पेट में लगी।
इसके बाद युवक वहां से फरार हो गया। दोस्त ने तुरंत अंकित के भाई को फोन करके सूचना दी। जानकारी मिलते ही राहुल शेखर दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल भाई को लेकर पीलीभीत बाईपास-संजयनगर मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां अंकित का गंभीर हालत में इलाज शुरू किया गया। अंकित की हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं दूसरी तरफ फायरिंग और गोली लगने की सूचना पर प्रेमनगर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और दो युवकों को पकड़कर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। हालांकि देर रात तक दोनों पक्षों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ यह पता नहीं चल सका। अस्पताल में मौजूद घायल के परिजनों का कहना है कि घायल की स्थिति में सुधार होने के बाद वह आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
कुछ माह पहले क्षेत्र के ही लोगों से हुआ था विवाद
अंकित शेखर के भाई राहुल शेखर ने बताया कि 27 मई 2021 को कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की थी। मामले में उनकी मां की ओर से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस भी पुराने विवाद को लेकर ही अंकित पर फायरिंग की आशंका जता रही है। हालांकि परिजनों की ओर से गुरुवार की देर रात तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
पूछताछ में अभी तक कोई खास बात सामने नहीं आई है। परिजनों की ओर से भी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है, तथ्य सामने आने पर व तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी—जसवीर सिंह, इंस्पेक्टर, प्रेमनगर
ये भी पढ़ें-
बरेली: अखिलेश बोले-जिनको कानून तोड़ना है वे सपा को वोट न दें