कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री गोविंद करजोल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील के अलावा सांसद शिवकुमार उदासी और उमेशा जाधव …

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री गोविंद करजोल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील के अलावा सांसद शिवकुमार उदासी और उमेशा जाधव भी मौजूद थे।

बोम्मई ने ट्वीट कर कहा कि ‘आज नयी दिल्ली में हमारे माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से मुलाकात की और पिछले छह महीने में कर्नाटक सरकार की उपलब्धियों के संकलन की एक प्रति के साथ-साथ विभिन्न नीतिगत निर्णयों के प्रभाव पर एक आईएसईसी अध्ययन रिपोर्ट उन्हें सौंपी।

रक्षा मंत्री से मुलाकात करने से पहले बोम्मई ने अंतरराज्यीय जल विवादों पर राष्ट्रीय राजधानी में कुछ कानूनी विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी रविकुमार और राज्य सरकार के महाधिवक्ता प्रभुलिंगा नवादगी मौजूद थे। बोम्मई इस समय दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए हुए हैं। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़े-

‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के कारण देश में फैला कोरोना वायरस: राकांपा

ताजा समाचार

कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद स्थानांतरण की सिफारिश
अलीगढ़: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद के बाद हिंसक झड़प, महिलाओं समेत आठ लोग घायल
शाहजहांपुर: बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा तक चलेगा 156 चिन्हित ई-रिक्शा, गैर-चिन्हित पर होगी कार्रवाई
बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध सभासदों ने दिया धरना, डीएम और एसपी से की गिरफ्ताती की मांग, लगाया यह आरोप
शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी