बरेली: भाजपा प्रत्याशी ने एक दर्जन गांवों में किया जनसम्पर्क

बरेली,अमृत विचार। बिथरी चैनपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डा. राघवेंद्र शर्मा ने शनिवार को क्षेत्र के सेंधी, सेंधा, महातिया, मलगांव, इस्लामाबाद, भरताना, बेहटा लालच, बाकरगंज, कुसारी, आनंतपुर, बिहारीपुर, पमारी, पखुरानी, मकरंदपुर, कुड्डा एवं भीकमपुर गांव में मतदाताओं से जनसंपर्क किया। उनके साथ ब्लाक प्रमुख जाफराबाद वेदप्रकाश यादव, रामफूल सिंह, दुर्गा प्रसाद मौर्य, देशपाल सिंह, बृजराम …
बरेली,अमृत विचार। बिथरी चैनपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डा. राघवेंद्र शर्मा ने शनिवार को क्षेत्र के सेंधी, सेंधा, महातिया, मलगांव, इस्लामाबाद, भरताना, बेहटा लालच, बाकरगंज, कुसारी, आनंतपुर, बिहारीपुर, पमारी, पखुरानी, मकरंदपुर, कुड्डा एवं भीकमपुर गांव में मतदाताओं से जनसंपर्क किया।
उनके साथ ब्लाक प्रमुख जाफराबाद वेदप्रकाश यादव, रामफूल सिंह, दुर्गा प्रसाद मौर्य, देशपाल सिंह, बृजराम मौर्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह यादव उर्फ डब्लू बागेश, अजेंद्र यादव मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले वर्षो में भाजपा पार्टी ने बिना भेदभाव के सभी जाति और धर्मों के लिए कार्य किये हैं।
ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब यादव समाज के लिए नहीं रही। वह केवल एक वर्ग और धर्म की पार्टी बनकर रह गई है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: मायावती की चुनावी रैली की अंतिम चरण में पहुंची तैयारियां