बरेली: 3804 बूथों पर तीसरी नजर का रहेगा पहरा

बरेली: 3804 बूथों पर तीसरी नजर का रहेगा पहरा

बरेली, अमृत विचार। जिले में 14 फरवरी को मतदान होगा। इस दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वेब कास्टिंग के जरिए दो हजार बूथों पर अफसर पल-पल की खबर लेंगे। साथ ही 3804 बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। खासतौर से अतिसंवेदनशील …

बरेली, अमृत विचार। जिले में 14 फरवरी को मतदान होगा। इस दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वेब कास्टिंग के जरिए दो हजार बूथों पर अफसर पल-पल की खबर लेंगे। साथ ही 3804 बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

खासतौर से अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा जिम्मेदार मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्था परखेंगे। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपंन्न कराए जाने के लिए असफरों के अलावा पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

मतदान केंद्रों के बाहर पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। जिले के 3804 बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की जिम्मेदारी डीपीआरओ को दी गई है। इसके अलावा दो दिन बाद करीब दो हजार बूथों पर वेब कास्टिंग का ट्रायल किया जाएगा। वेब कास्टिंग के जरिए अफसर मतदान केंद्र पर आने-जाने वाले मतदाता एवं मतदान कार्मिकों के अलावा अन्य स्थितियों पर नजर रख सकेंगे।

डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बूथों पर सीसीटीवी कैमरों लगवाना शुरू कर दिया गया है। मतदान प्रक्रिया से पहले सभी बूथों पर व्यवस्थाएं कर दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: मुझे प्रताड़ित मत करो, मैं आत्महत्या कर लूंगी