हरदोई: पुरोहित के घर से लाखों की चोरी, इसी साल होनी थी बेटी की शादी

हरदोई। शातिर चोरों ने कल्पवास पर गए पुरोहित के घर पर निशाना साधते हुए वहां से लाखों की नगदी, ज़ेवर और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना को लेकर लोगों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस छानबीन कर रही है। मोहल्ले के लोगों से मिली चोरी की सूचना …

हरदोई। शातिर चोरों ने कल्पवास पर गए पुरोहित के घर पर निशाना साधते हुए वहां से लाखों की नगदी, ज़ेवर और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना को लेकर लोगों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस छानबीन कर रही है।

मोहल्ले के लोगों से मिली चोरी की सूचना

बताते है कि सांडी कस्बे के मोहल्ला औलादगंज निवासी सतीश पुरोहित गिरी का काम करते हैं। सतीश के मुताबिक वह अपनी पत्नी व छोटे पुत्र के साथ कल्पवास करने के लिए राजघाट गए थे। इसी बीच उन्हें मोहल्ले के लोगों ने सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गई है।

इसी साल बेटी की करनी है शादी

सतीश के मुताबिक पुत्री रचना की इसी साल शादी करनी है। वही तिलक चढ़ाने के लिए काफी सामान की खरीदारी भी कर चुके हैं। साथ ही घर में तक़रीबन एक लाख 70 हज़ार रुपए की नगदी भी रखी हुई थी। इसके अलावा पुरोहित की शादीशुदा बेटियों का ज़ेवर भी उन्ही के यहां रखा हुआ था।

मौका हाथ लगते ही वहां पहुंचे शातिर चोर कमरे का ताला खोलकर नगदी व जेवरात उठा ले गए हैं। इसका पता होते ही कस्बे के लोगों में अफरातफरी मच गई। पुरोहित सतीश के मुताबिक उन्हें आस-पड़ोस के लोगों से वारदात के बारे में पता चला। इलाकाई पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

पुलिस बोली, मामला संदिग्ध

पुरोहित सतीश के यहां हुई चोरी को लेकर कस्बा इंचार्ज मुकुल दुबे ने बताया कि चोरी की वारदात फिलहाल संदिग्ध मालूम पड़ रही है।श्री दुबे का मानना है कि  इसमें किसी अपने करीबी का ही हाथ हो सकता है। फिलहाल पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: नाला चोक होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, जिम्मेदार बेसुध