सपा गठबंधन 24 करोड़ लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा : केशव मौर्य

सपा गठबंधन 24 करोड़ लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा : केशव मौर्य

मेरठ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन यूपी के 24 करोड़ लोगों के लिए सुरक्षा के लिए खतरा है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सुरक्षा की गारंटी है। सरधना में मंगलवार को प्रभावी मतदाता संवाद के दौरान उन्होने कहा “ ये जो लाल टोपी लगाकर और जालीदार …

मेरठ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन यूपी के 24 करोड़ लोगों के लिए सुरक्षा के लिए खतरा है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सुरक्षा की गारंटी है। सरधना में मंगलवार को प्रभावी मतदाता संवाद के दौरान उन्होने कहा “ ये जो लाल टोपी लगाकर और जालीदार टोपी जेब में रखकर घूमते हैं, उन्हें जवाब देना होगा। अखिलेश यादव को न कोरोना का टीका पसंद है, न माथे का टीका पसंद है। भाजपा की सरकार गरीबों महिलाओं युवाओं के लिए काम करती है।”

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के चलते सिर्फ धर्म विशेष की बेटियों को सरकारी योजना का लाभ मिलता था वहीं भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास के मंत्र को साकार करते हुए कन्या सुमंगला योजना से बिना भेदभाव सभी बेटियों को जन्म से स्नातक तक छह चरणों में आर्थिक मदद की गई।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा ने अपने शासनकाल में किसानों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने सिर्फ किसानों को ठगने का काम किया है। वहीं भाजपा सरकार में किसान को सम्मान मिला और उचित मूल्य का भुगतान किया गया। हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट में ही 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया। किसान सम्मान निधि के तहत 2.55 करोड़ किसानों को 42,565 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। पांच सालों में 1.52 लाख करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया। किसानों के उपज की दोगुनी खरीद की गई और एमएसपी को भी डेढ़ गुना किया गया।

केशव मौर्य ने कहा कि सपा के शासनकाल में माफिया और अपराधी खुलेआम घूमते थे और पुलिस भी अपराधियों से डरती थी। 2017 में जब भाजपा की सरकार बनीं तो हमने कानून व्यवस्था को प्राथमिकता में रखा। अपराधी और माफियाओं को जेल भेजा। प्रदेश की जनता ने राहत की सांस ली। लोग इस बात को भूले नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: यूपी चुनाव में मतदान के लिए लोगों को किया गया जागरूक….

ताजा समाचार

कानपुर में ई-बसों का संचालन ठप...जमकर कर रहे नारेबाजी; अधिकारियों ने हेराफरी का 40 परिचालक को किया बर्खास्त
बदायूं: वित्तीय वर्ष में 70 प्रतिशत ही हो सकी राजस्व वसूली, जिला निबंधन ने जताई नाराजगी
कानपुर में पति, बच्चों को छोड़ा, माता-पिता को किया घायल; प्रेमी के साथ रहने लगी थी...जानिए पूरा मामला
AAP में हुआ फेरबदलः सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली इकाई के अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को मिली ये जिम्मेदारी
लखीमपुर खीरी; यात्रियों की जेब होगी और ढीली, रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों का बढ़ा किराया
Hi Barbie... HMD ने लॉन्च किया पिंक थीम में बार्बी फोन, 8 हजार से कम में मिलेंगे ये फीचर्स