बहराइच: एंबुलेंस चालक और ईएमटी को मिला सम्मान, हालत गंभीर होने पर भी सुरक्षित कराया प्रसव

बहराइच। एंबुलेंस में गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराने पर सीएमओं और जिला प्रभारी की ओर से चालक और ईएमटी को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तबियत बिगड़ने पर एम्बुलेंस के अंदर सुरक्षित प्रसव कराने वाले ईमटी और पायलट को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। …
बहराइच। एंबुलेंस में गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराने पर सीएमओं और जिला प्रभारी की ओर से चालक और ईएमटी को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।
गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तबियत बिगड़ने पर एम्बुलेंस के अंदर सुरक्षित प्रसव कराने वाले ईमटी और पायलट को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से दोनों के लिए चेक भेजे गए थे, जो जनपद के मुख्यचिकित्सा अधिकारी के द्वारा उन्हें सौंपे गए।
लगातार चल रहीं 102, 108 नंबर एंबुलेंस सेवा
एम्बुलेंस 102 पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशन दुर्गेश पाठक व पायलट अमित सिंह तथा लक्ष्मी नारायण को मुख्याचिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह व जिला प्रोग्राम मैनेजर सुधीर त्रिपाठी तथा जिला प्रभारी लीलाधर तिवारी तथा जितेंद्र सिंह ने 1020 व 1020 रूपए के चेक सौंपे। मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने बताया की जिले में संचालित 102-108 की एम्बुलेंस लगातार सेवा में है।
यह भी पढ़ें: Budget 2022: पीएम मोदी बोले- अधिक निवेश, अधिक रोजगार की संभावनाओं से भरा हुआ है यह बजट
जिले में जरुरतमंदों को सुविधा मुहैया करायी जा रही है। जिला प्रोग्राम मैनेजर ने बताया की कोई भी लाभार्थी जो गर्भवती व 2 साल तक के बच्चे हैं। वह 102 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके लाभार्थी को घर से हॉस्पिटल और वापस हॉस्पिटल से घर छोड़ने की सुविधा उपलब्ध ले सकता है। किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए 108 पर कॉल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Post Covid Symptoms: कोरोना रिकवरी के बाद भी मरीजों को हो रही शारीरिक समस्याएं, जानें उपाय…