मुरादाबाद : अवकाश के बाद सोमवार को फिर नामांकन करेंगे प्रत्याशी

मुरादाबाद : अवकाश के बाद सोमवार को फिर नामांकन करेंगे प्रत्याशी

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले की छह विधानसभा सीटों पर विस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कार्य सोमवार (24 जनवरी) को फिर होगा। दो दिन अवकाश के चलते नामांकन कार्य शनिवार व रविवार को नहीं हुआ था। ऐसे में प्रत्याशी अब नामांकन में तेजी दिखाएंगे। मुरादाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले की छह विधानसभा सीटों पर विस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कार्य सोमवार (24 जनवरी) को फिर होगा। दो दिन अवकाश के चलते नामांकन कार्य शनिवार व रविवार को नहीं हुआ था। ऐसे में प्रत्याशी अब नामांकन में तेजी दिखाएंगे।

मुरादाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरु हुई, लेकिन 22 को बैंकों में चतुर्थ शनिवार के अवकाश और फिर 23 को रविवार पड़ने से नामांकन कार्य ठप रहा। अब सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी। अब नामांकन के लिए केवल चार कार्य दिवस ही बचे हैं। 24 व 25 जनवरी को नामांकन होगा।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय अवकाश के दिन नामांकन नहीं होंगे। 27 व 28 जनवरी को फिर से नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। 21 जनवरी को पहले दिन देहात विधानसभा से सपा प्रत्याशी हाजी नासिर कुरैशी और निर्दलीय महिला प्रत्याशी डॉ. कमल कपूर ने एसडीएम सदर के न्यायालय कक्ष में पर्चा दाखिल किया था, जबकि 46 नामांकन पत्र पहले दिन बिके थे।