बरेली: 31 जनवरी तक हैंड ओवर हो जाएगा 300 बेड कोविड चिकित्सालय

बरेली: 31 जनवरी तक हैंड ओवर हो जाएगा 300 बेड कोविड चिकित्सालय

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से मानक पूर्ण न होने की वजह से 300 बेड कोविड अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं हो पा रहा है। अब अस्पताल के चारों ऑपरेशन थिएटर और चारों लिफ्ट तैयार हो गई हैं। इसके साथ ही उसमें सभी 300 बेड में आक्सीजन सप्लाई करने के लिए पाइपलाइन भी …

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से मानक पूर्ण न होने की वजह से 300 बेड कोविड अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं हो पा रहा है। अब अस्पताल के चारों ऑपरेशन थिएटर और चारों लिफ्ट तैयार हो गई हैं। इसके साथ ही उसमें सभी 300 बेड में आक्सीजन सप्लाई करने के लिए पाइपलाइन भी लगवा दी गयी है। अब अस्पताल जनवरी के अंत तक हैंडओवर कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से 300 बेड अस्पताल का निर्माण कार्य वर्ष 2013 में शुरू किया गया था। मानसिक अस्पताल प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद अगस्त 2013 में पार्टीशन वाल बनाने का काम शुरू किया गया था। इसके बाद खुर्रम गौटिया रोड पर नया गेट खोलकर आवासीय परिसर का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया।

मुख्य भवन का निर्माण वर्ष 2014 में शुरू हो गया था। करीब 72 करोड़ 50 लाख 66 हजार रुपये की लागत से बनाया गया 300 बेड अस्पताल 30 जून 2021 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन कुछ खामियों की वजह से हैंडओवर नहीं हो पाया था। डीएम मानवेंद्र सिंह ने 4 दिसंबर को अस्पताल का निरीक्षण किया था तब पता चला था कि दो ओटी और दो लिफ्ट बन नहीं पाई थीं। कुछ स्थानों पर टाइल्टस भी टूटे थे और अन्य खामियां मिली थीं। इस पर डीएम ने खामियों को दुरुस्त करके भवन हैंडओवर करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सारा कार्य पूरा करने के बाद अब 300 बेड अस्पताल का भवन स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द करने की तैयारी हो गई है।

वर्जन–
300 बेड अस्पताल में भवन निर्माण समेत अन्य कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। अब केवल साफ-सफाई कराने के बाद भवन को जल्द हैंडओवर कर दिया जाएगा। प्रयास है कि इसे जनवरी में ही स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द कर दें।  –अंकित गुप्ता, सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम