उज्ज्वला योजना के बाद बढ़ी एलपीजी कनेक्शन धारकों की संख्या : हरदीप सिंह पुरी

उज्ज्वला योजना के बाद बढ़ी एलपीजी कनेक्शन धारकों की संख्या : हरदीप सिंह पुरी

लखनऊ। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के चलते पिछले सात वर्षों में देश में एलपीजी कनेक्शनों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। वर्ष 2014 में यह 14 करोड़ थी जो बढ़कर अब लगभग 30 करोड़ हो गई है। उज्ज्वला …

लखनऊ। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के चलते पिछले सात वर्षों में देश में एलपीजी कनेक्शनों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। वर्ष 2014 में यह 14 करोड़ थी जो बढ़कर अब लगभग 30 करोड़ हो गई है। उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के दौरान रिकॉर्ड समय में 97 लाख कनेक्शन वितरित किए जा चुके है और जल्द ही हम 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेंगे। वर्ष 2014 से पहले उत्तर प्रदेश में एलपीजी कवरेज महज 48. 1 फीसदी थी, जो बढ़कर आज 110.8 फीसदी हो गया है।

ये जानकारी हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को रॉबर्ट्सगंज में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरण समारोह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में बलिया से पीएम उज्ज्वला योजना शुरू की और निर्धारित तिथि से करीब 8 महीने पहले 8 करोड़ का लक्ष्य हासिल किया था। अब इसी योजना के दूसरे चरण में 97 लाख कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि आज 30.21 करोड़ एलपीजी ग्राहकों में सबसे अधिक 1 .44 करोड़ एलपीजी ग्राहक उत्तर प्रदेश में हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत, तेल विपणन कंपनियों ने देश भर के गरीब परिवारों को 8.96 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए हैं। जिनमें से 1.65 करोड़ कनेक्शन प्रदेश में जारी किए गए हैं, जो कुल योजना का 18.4% है। इस मौके पर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़, राज्य सभा सांसद राम शकल, विधायक भूपेश चौबे, डॉ. अनिल कुमार मौर्य और भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: वाल्मीकि समाज के लोगों ने सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग

ताजा समाचार

Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश
बाराबंकी: बाइक समेत नहर में समाया पूरा परिवार...महिला का मिला शव, पिता और दो बच्चे अभी भी लापता 
कासगंज : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
Kannauj: दफ्तर बदलने में नप गए नेडा के परियोजना अधिकारी, निदेशक ने डीएम के पत्र पर खत्म की नियुक्ति
बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप