समुदाय में बीमारी के प्रति जागरूक करने में आशाओं की अहम भूमिका: सुरेश पासी

अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल में आज राज्य मंत्री सुरेश पासी की ओर से आशा कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर आशाओं को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहां की आशाओं की समुदाय में विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक करने में बहुत अहम भूमिका रही है। …
अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल में आज राज्य मंत्री सुरेश पासी की ओर से आशा कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर आशाओं को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहां की आशाओं की समुदाय में विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक करने में बहुत अहम भूमिका रही है।
उन्होंने कहा की कोरोना जैसी भयावह महामारी में सभी आशाओं ने निडर होकर कार्य किया है चाहे टीकाकरण का कार्य हो या बाहर से आने वाले लोगों की सैंपलिंग करवाने का कार्य रहा हो प्रत्येक क्षेत्र में पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन किया है।
राज्य मंत्री ने कहां की सरकार आपकी समस्याओं के प्रति गंभीर है और विचार भी कर रही है। सुरेश पासी ने कहा कि जो स्मार्ट फोन दिया जा रहा है इससे उनका काम और आसान हो जाएगा और किसी भी सूचना का आदान प्रदान अब विभाग को आसानी से हो सकेगा।
कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का जिक्र करते हुए कहा कि अभी सभी को सावधानी वर्तनी है क्योकि खतरा पूरी तरह से टला नही है इसलिए आप सभी समुदाय में लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए कहें क्योकि अपनी सुरक्षा अपने हाथ है ।
उन्होंने सभी आशाओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी का कार्य अत्यंत प्रसंशनीय है और इस लगन को बरकरार रखने की जरूरत है ।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुशील चंद्र शुक्ल, अपर शोध अधिकारी श्रवण कुमार यादव ,बी.सी.पी.एम उदय राज यादव ,प्रधान संघ के अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र ,व्यास जी पांडेय तथा क्षेत्र की कई आशाएं उपस्थित थी।
पढ़ें- मुरादाबाद : किस्त की रकम डकार गया बैंक कर्मी, बैंक जाने पर हुई जानकारी