अमरोहा : पीएम आवास योजना में लापरवाही पर पीओ डूडा को लगाई फटकार

अमरोहा : पीएम आवास योजना में लापरवाही पर पीओ डूडा को लगाई फटकार

अमरोहा, अमृत विचार। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कमिश्नर आंजनेय कुमार की उपस्थिति में विकास खंड अमरोहा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कमिश्नर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने पीओ डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाली शिकायतों …

अमरोहा, अमृत विचार। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कमिश्नर आंजनेय कुमार की उपस्थिति में विकास खंड अमरोहा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कमिश्नर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने पीओ डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाली शिकायतों के निस्तारण में कमी पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई।

शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और आईजीआरएस पोर्टल पर पर कोई भी शिकायत लम्बित नहीं रहनी चाहिए। उसका तत्काल निस्तारण किया जाए। सभी अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल को प्रति दिन अवश्य चेक करें। उन्होंने कहा कि यदि जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थों पर दबाव नही डालतें है तो काम में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने विगत समाधान दिवस में आई शिकायती रजिस्टर की जांच कर पाई गई कमियों से संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का पूर्ण समाधान हो। मंडलायुक्त ने पीओ डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाली शिकायतों के निस्तारण में कमी पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण मेहनत, ईमानदारी और मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि गरीबों का हक किसी भी कीमत पर छीना नहीं जाए।

गरीबों, महिलाओं और किसानों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें। कमिश्नर ने सख्त निर्देश देकर कहा कि जो शिकायतें सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई हैं, उन शिकायतों की जांच की जाए और आने वाली शिकायतों का निस्तारण शीघ्र-अतिशीघ्र किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा, चकबंदी, आपूर्ति, नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ, विद्युत, पंचायत राज, आपूर्ति, जलनिगम, गन्ना विभाग विनिमत क्षेत्र और बैंक की आदि सहित अन्य विभागों की कुल 42 शिकायतें प्राप्त हुईं।

जिनमें से चार का निस्तारण मौके पर हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में कमिश्नर आंजनेय कुमार, जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक पूनम द्वारा गरीब पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरण किए गए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार अमरोहा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।