संभल : राशन के साथ नमक, तेल व चना तौलने पर भड़के उपभोक्ता, प्रदर्शन

संभल : राशन के साथ नमक, तेल व चना तौलने पर भड़के उपभोक्ता, प्रदर्शन

संभल/ओबरी, अमृत विचार। ओबरी गांव में राशन डीलर द्वारा कम राशन देने से गुस्साए कार्डधारकों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने उसकीदुकान के बाहर ही विरोधस्वरूप नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सबने अधिकारियों से मामले की जांच करा कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना था कि कोटेदार द्वारा …

संभल/ओबरी, अमृत विचार। ओबरी गांव में राशन डीलर द्वारा कम राशन देने से गुस्साए कार्डधारकों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने उसकीदुकान के बाहर ही विरोधस्वरूप नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सबने अधिकारियों से मामले की जांच करा कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना था कि कोटेदार द्वारा हर महीने प्रति यूनिट पांच की जगह चार किलोग्राम राशन दिया जा रहा है। इस बार तो उसने हद ही कर दी। वे जब राशन लेने पहुंचे तो आरोप है कि डीलर द्वारा तेल नमक तथा चना भी राशन के साथ तौल कर ही दिया जाने लगा। इस तरह राशन में घटतौली करते देख उपभोक्ता भड़क गए। उन्होंने इसको लेकर शिकायत की तो आरोप है कि डीलर द्वारा उनसे अभद्रता की गई।

ग्रामीणों का कहना है कि डीलर राशन वितरण के लिए एक दिन पहले बुलाकर अंगूठे लगवा लेता है। अगले दिन राशन देता है। इसकी शिकायत उन्होंने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से की। लेकिन, उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने आपूर्ति विभाग व डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मुहम्मद मोहनिस, मुहम्मद अजीम, ताहिर हुसैन, नाजिम, शाने आलम, मुहम्मद अनीस, मुहम्मद खालिद मियां, मुहम्मद सगीर व मुन्ना आदि उपस्थित रहे ।

हमारे राशन कार्ड में पांच यूनिट हैं। इस महीने में जब हम राशन लेने पहुंचे तो डीलर ने राशन के साथ तेल, नमक तथा चना तोल कर दे दिया। अधिकारियों को इसकी जांच कर डीलर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।- शाने आलम

गरीबों को इस बार सरकार ने प्रति यूनिट पांच किलोग्राम प्रति यूनिट राशन के साथ तेल, नमक तथा चना मुफ्त देने की व्यवस्था की है। डीलर ने हमारे पांच यूनिट पर तेल नमक तथा चना सहित केवल 18 किलोग्राम राशन दिया है। डीलर पर कार्रवाई होनी चाहिए। –मुहम्मद ताहिर

राशन डीलर हर महीने प्रति यूनिट पांच के स्थान पर चार किलोग्राम के हिसाब से राशन देता है। इस बार पांच यूनिट पर तेल, नमक व चना मिलाकर केवल 17 किलोग्राम राशन दिया है। अधिकारियों से शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। –मुहम्मद अनीस

डीलर ने हमें गेहूं, चावल तथा तेल, नमक व चना एक साथ तोल कर पांच यूनिट पर 17 किलोग्राम राशन ही दिया है। हमने इसका विरोध किया तो डीलर ने कहा कि सभी कार्ड धारको को इस हिसाब से ही राशन दिया जा रहा है। -मुहम्मद नाजिम