बरेली: कल 13 घंटों के लिए रूट होगा डायवर्ट, शाहजहांपुर, लखनऊ जाने वालों के लिए दूसरे मार्गों का लेना होगा सहारा

बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री के आगमन पर बरेली से शाहजहांपुर तक रुट डायवर्ट कर दिया गया है। शनिवार सुबह 05 बजे से शाम 06 बजे तक यानि 13 घंटों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोगों की भीड़ उमड़ सकती …
बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री के आगमन पर बरेली से शाहजहांपुर तक रुट डायवर्ट कर दिया गया है। शनिवार सुबह 05 बजे से शाम 06 बजे तक यानि 13 घंटों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। जिससे अव्यवस्था न फैले, जाम न लगे इसलिए रूट डायवर्ट किया गया है। सभी वाहनों को बीसलपुर होते हुए ही रवाना किया जाएगा। जिसकी वजह से उस मार्ग पर भी खासा जाम लग सकता है।
इन रुटों से होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे वाहन
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 18 दिसंबर को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक मुरादाबाद, रामपुर, नैनीताल से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन बरेली बाईपास विलयधाम चौराहा से नवाबगंज, पीलीभीत, पुरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी से होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे। इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, कन्नौज कानपुर हेतु लखीमपुर खीरी से मोहम्मदी, बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते हुए अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें। इन्वर्टिस तिराहा से शाहजहांपुर की तरफ जाने वाले वाहन वापस बडा बाईपास पर बीसलपुर चौराहा ( नवदिया झाला ) से भुता से बीसलपुर से पीलीभीत, पूरनपुर, खुटार, लखीमपुरखीरी से होते हुये अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेंगे । वहीं सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर हेतु लखीमपुर खीरी से मोहम्मदी, बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते हुए अपने गन्तव्य स्थान की ओर जा सकेंगे।
केवल इमरजेंसी वाहन ही मुख्य मार्ग से जा सकेंगे
डायवर्जन के लिए जारी आदेश के मुताबिक बदायूं की तरफ से आने वाले वाहन बुखारा मोड़ से फरीदपुर, वहां से फरीदपुर बाइपास से बीसलपुर, पीलीभीत, पुरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी से होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे। इसी के साथ ही सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर हेतु लखीमपुर खीरी से मोहम्मदी, बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते हुए अपने गन्तव्य स्थान की ओर जाएंगे। शाहजहाँपुर की रैली मे जाने वाले समस्त वाहन सीधे एनएच -24 से ही जायेगे। हालांकि सभी इमरजेंसी वाहनों को पूरी तरह से छूट दी जाएगी। एंबुलेंस, फायर, पुलिस आदि के लिए डायवर्जन लागू नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें…