सीतापुर: इनामिया गैंगस्टर समेत तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल

सीतापुर। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते चौबीस घंटों के दौरान एक जिला बदर अपराधी व 15-15 हजार के दो इनामिया गैंगस्टर सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बिसवां कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब कारोबार में लिप्त रहे ईदगाह पुरवा निवासी काशी व हरद्वारी को गिरफ्तार किया है। इनपर पुलिस ने गैंगस्टर …
सीतापुर। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते चौबीस घंटों के दौरान एक जिला बदर अपराधी व 15-15 हजार के दो इनामिया गैंगस्टर सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बिसवां कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब कारोबार में लिप्त रहे ईदगाह पुरवा निवासी काशी व हरद्वारी को गिरफ्तार किया है।
इनपर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की थी। साथ ही दोनों पर 15-15 हजार रुपए इनाम भी रखा गया था। बिसवां कोतवाली पुलिस टीम में शामिल इंस्पेक्टर राजीव सिंह, एसआई शशांक पांडेय, आरक्षी कादिर व कपिल कुमार ने इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।
पुलिस का कहना है कि इनकी काफी दिनों से तलाश की जा रही थी। दोनों को जेल रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा जिला बदर किए गए महोली इलाके के दीक्षित टोला निवासी शातिर अपराधी पंकज दीक्षित को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसे छह माह के लिए जिलाबदर किया गया था, लेकिन वह छुप कर यहीं रहता था। एसआई विजय कुमार मिश्रा, आरक्षी किशन रावत व पुष्पेंद्र ने इसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।
तमंचे के साथ दबोचा गया शातिर
सीतापुर के रामपुर मथुरा पुलिस ने एक युवक को देशी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक रात को पुलिस टीम क्षेत्र के तुतहीपुर चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तुतहीपुर गांव का ही निवासी छोटू पुत्र परशुराम निकला। उसको रोक कर जांच पड़ताल व पूछताछ की गई।
इस दौरान तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा, एक कारतूस बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दारोगा देव नारायण सिंह, हेड कांस्टेबिल श्याम सिंह व आरक्षी कुलदीप सिंह शामिल थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-सामाजिक कल्याण के काज मोदी की नजरों में गुनाह: उदित राज