Rohini Court Blast: रिमोट के जरिए किया गया था कोर्ट में ब्लास्ट, माना जा रहा है ड्राई रन

नई दिल्ली। रोहिणी कोर्ट में हुए बम धमाका रिमोट के जरिए किया गया था। कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने और 3 दर्जन से ज्यादा बयानों को दर्ज करने के बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ अभी खाली है। जांच एजेंसियों के मुताबिक बारूद के तौर पर पोटेशियम क्लोराइड और अमोनियम नाइट्रेट का पाउडर बनाया गया था। …
नई दिल्ली। रोहिणी कोर्ट में हुए बम धमाका रिमोट के जरिए किया गया था। कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने और 3 दर्जन से ज्यादा बयानों को दर्ज करने के बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ अभी खाली है। जांच एजेंसियों के मुताबिक बारूद के तौर पर पोटेशियम क्लोराइड और अमोनियम नाइट्रेट का पाउडर बनाया गया था। वहीं इस घटना को आतंक का ड्राई रन भी बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच के दौरान यह भी पता चला है कि बम को जिस शख्स ने बनाया था संभव है उसने बम बनाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया था। जांच के बाद पता चला है कि बम के अंदर बारूद की मात्रा इतनी थी कि बम पूरी सफाई के साथ बनाया जाता तो उसके धमाके से बड़ा नुकसान पहुंचा सकता था। बम कोर्ट रूम के भीतर ब्लास्ट हुआ था।
यह भी पढ़े-
एफसी गोवा के आर्टिज पर हिंसक व्यवहार का आरोप, मिला कारण बताओ नोटिस