रामपुर: चार सौ केवी का ट्रांसफार्मर फुंका, आधे शहर में अंधेरा

रामपुर: चार सौ केवी का ट्रांसफार्मर फुंका, आधे शहर में अंधेरा

रामपुर, अमृत विचार। पहाड़ी गेट के फीडर पर ओवरलोडिंक से शहर के मोहल्ला घेर बाज खां में चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया। जिससे पूरे दिन कई मोहल्लों में काफी देर तक अंधेरा छाया रहा। विद्युत आपूर्ति नहीं आने से लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ा। वहीं मोहल्लेवासियों का कहना है कि विभाग …

रामपुर, अमृत विचार। पहाड़ी गेट के फीडर पर ओवरलोडिंक से शहर के मोहल्ला घेर बाज खां में चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया। जिससे पूरे दिन कई मोहल्लों में काफी देर तक अंधेरा छाया रहा। विद्युत आपूर्ति नहीं आने से लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ा। वहीं मोहल्लेवासियों का कहना है कि विभाग के अफसरों को बिजली नहीं आने की समस्या के बारे में बताया गया लेकिन किसी भी अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। गुस्साए मोहल्लेवासियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, लाइट नहीं आने, हंगामे की सूचना पर विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे, जहां लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। काफी देर रात्रि में विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई।

सर्दी का सितम काफी ही बढ़ता जा रहा है। सर्दी से निजात पाने के लिए लोग अपने अपने घरों में ब्लोअर, हीटर का उपयोग कर रहे हैं। इसी के चलते आए दिन शहर के कई मोहल्ले पर फाल्ड और ट्रांसफार्मर फूंक रहे हैं। शनिवार की शाम करीब चार बजे शहर के मोहल्ला घेर बाज में ओवरलोडिंग के कारण चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया जिससे लाइट नहीं आने पर लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। ट्रांसफार्मर फुंकने से सूचना मोहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया, सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंचे, जहां खराब ट्रांसफार्मर हटाने, नए को रखवाने के लिए कहा। काफी देर तक लाइन पर कर्मचारियों को लाइन पर काम किया गया, फिर कहीं जाकर देर रात तक लाइट सुचारू हो सकी।

ओवरलोड के कारण हो रहे फाल्ट
अधिक ओवरलोड के कारण फाल्ड हो रहे हैं। विभाग के अफसरों के मुताबिक सर्दी में बिजली का सबसे ज्यादा प्रयोग होता है, इसी कारण फाल्ड और ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। फाल्ड या ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना पर कर्मचारियों को भेजकर सही कराया जाता है।

इन मोहल्लों की बिजली हुई चौपट
पहाड़ी गेट फीडर के मोहल्ला घेर बाज खां में ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण इन मोहल्लों की बिजली चौपट हो गई। मोहल्ला घेर बाज खां, घेर सरबदाल खां, शीशम वाली मस्जिद, घेर तोंगा, पांच कब्रे व पुराना गंज सहित कई इलाकों की बिजली ठप रही।

अधिक लोड के कारण लाइन में समस्या आने से चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया था, कुछ ही देर बाद नया ट्रांसफार्मर रखवाकर बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई। –विनय कुमार, एसडीओ तृतीय