हरदोई: रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी से नकाबपोश बदमाशों ने की लूट की कोशिश

हरदोई। मॉर्निंग वॉक के लिए निकली रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी के साथ नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश कर डाली। मॉर्निंग वॉक के लिए अकेले अपने घर से निकली थी। बदमाशों ने उनसे मोबाइल फोन और सोने की चैन लूटने की कोशिश की।विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गिरा दिया। लूट की वारदात को …
हरदोई। मॉर्निंग वॉक के लिए निकली रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी के साथ नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश कर डाली। मॉर्निंग वॉक के लिए अकेले अपने घर से निकली थी। बदमाशों ने उनसे मोबाइल फोन और सोने की चैन लूटने की कोशिश की।विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गिरा दिया। लूट की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे बदमाश वहां से भाग निकले। इस दौरान बदमाशों की तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
कोतवाली शहर इलाके के पीतांबरगंज मोहल्ले का है,यहां के रहने वाले पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर अवधेश कुमार सिंह की पत्नी अरुणा सिंह शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी।इस दौरान पहले से मौजूद बदमाशों ने उनकी सोने की चैन और मोबाइल फोन लूटने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें:-राजनीतिक राय, पत्रकारों को दबाने के लिए राज्य बल का इस्तेमाल कभी नहीं किया जाना चाहिए- अदालत
इस दौरान अरुणा सिंह ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया और मौके से भाग निकले।मौके पर बदमाशों के खड़े होने और भागने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पुलिस ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी का डॉक्टरी परीक्षण कराया है और सीसीटीवी फुटेज के सहारे नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें:-दिल्ली की बिगड़ती हवा को सुधारने की कवायद, सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए शुरू की बस सेवा