दिल्ली की बिगड़ती हवा को सुधारने की कवायद, सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए शुरू की बस सेवा

दिल्ली की बिगड़ती हवा को सुधारने की कवायद, सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए शुरू की बस सेवा

नई दिल्ली। शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच दिल्ली सरकार ने 14 स्थानों से सचिवालय तक अपने कर्मचारियों के लिए बस सेवा शुरू की है ताकि वे निजी वाहनों का इस्तेमाल करना बंद कर दें। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकार सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए …

नई दिल्ली। शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच दिल्ली सरकार ने 14 स्थानों से सचिवालय तक अपने कर्मचारियों के लिए बस सेवा शुरू की है ताकि वे निजी वाहनों का इस्तेमाल करना बंद कर दें। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकार सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ‘पर्यावरण सेवा’ के तहत विभिन्न मार्गों पर करीब 700 अतिरिक्त बसें भी चला रही है।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली परिवहन निगम ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों के लिए बनी विभिन्न आवासीय कॉलोनियों से 29 नवंबर से विशेष बस सेवा शुरू की है। इनमें गुलाबी बाग, मयूर विहार फेज-3, कड़कड़डूमा, तिमारपुर, हरी नगर और द्वारका से सचिवालय तक बस सेवा शामिल हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है और शुक्रवार सुबह नौ बजे एक्यूआई 320 दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को शहर में 24 घंटे का एक्यूआई 361 रहा जबकि पड़ोसी फरीदाबाद (283), गुरुग्राम (287), नोएडा (304) और ग्रेटर नोएडा (286) में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गयी।

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक