बरेली: आईओ पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों के नाम निकालने का आरोप

बरेली, अमृत विचार। ससुराल में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को गले में फंदा डालकर मारने की कोशिश की। इससे महिला की हालत बिगड़ गई और अभी तक वह खुद चल फिर नहीं सकती है। पीड़ित के परिवार ने एडीजी से शिकायत की है, जिसमें आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले …
बरेली, अमृत विचार। ससुराल में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को गले में फंदा डालकर मारने की कोशिश की। इससे महिला की हालत बिगड़ गई और अभी तक वह खुद चल फिर नहीं सकती है। पीड़ित के परिवार ने एडीजी से शिकायत की है, जिसमें आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को रिपोर्ट दर्ज की और एक आरोपी को जेल भेजकर तीन लोगों के नाम विवेचना में निकाल दिए।
बदायूं के कोतवाली स्थित पटियाली सराय निवासी अखिलेश शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले अपनी बहन प्रतीक्षा शर्मा की शादी आंवला के रहने वाले विवेक मिश्रा के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने जुलाई में उनकी बहन का गला घोट कर मारने की कोशिश की।
इसकी जानकारी होने पर परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आज भी उनकी हालत गंभीर है। अखिलेश की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति, देवर और सास, ससुर के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की थी। लेकिन पुलिस ने पति के खिलाफ कार्रवाई कर बाकी लोगों के नाम विवेचना में निकाल दिए।