बरेली: बना नहीं कंट्रोल रूम, करोड़ों के कैमरे शोपीस

बरेली: बना नहीं कंट्रोल रूम, करोड़ों के कैमरे शोपीस

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 167 करोड़ रुपये के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रिपल सी) के तहत शहर के चौराहों पर कई करोड़ के कैमरे व पोल तो लगा दिए गए लेकिन वे अब तक चालू नहीं हो सके हैं। ऐसे में शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी के साथ ही …

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 167 करोड़ रुपये के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रिपल सी) के तहत शहर के चौराहों पर कई करोड़ के कैमरे व पोल तो लगा दिए गए लेकिन वे अब तक चालू नहीं हो सके हैं। ऐसे में शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी के साथ ही कैमरों से ट्रैफिक सिस्टम को भी पटरी पर नहीं लाया जा सका है। दरअसल, इस प्रोजेक्ट के तहत कंट्रोल रूम नगर निगम की नई बिल्डिंग में शुरू होना है लेकिन इस बहुमंजिला इमारत के निर्माण का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। जबकि, अधिकारी दिसंबर में आई ट्रिपल सी को शुरू करने का दावा कर रहे हैं।

इस प्रोजेक्ट के तहत शहर में 900 आधुनिक व महंगे कैमरे लगाए गए हैं ताकि शहर के तमाम चौराहों पर निगरानी के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा सके। करीब 90 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है लेकिन नगर निगम की नई बिल्डिंग तैयार होने में लगातार विलंब हो रहा है। कार्यदायी संस्था की लगातार देरी की वजह से इस व्यवस्था का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। जबकि शहर के तमाम मुख्य चौराहों सहित सार्वजनिक जगहों पर कैमरों को लगाने में कई करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

पहले इस प्रोजेक्ट को इसी साल मार्च में शुरू करने का दावा था लेकिन इसे अब तक चालू नहीं किया जा सका है। जबकि कुछ महीने पहले खुद सीएम आदित्यनाथ योगी ने ऑनलाइन समीक्षा के दौरान मेयर डॉ. उमेश गौतम और नगर आयुक्त अभिषेक आनंद से इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए थे। बता दें कि नगर निगम में 20 करोड़ की लागत से नए बहुमंजिला भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था करीब तीन साल से कर रही है। इस भवन के निर्माण में भी काफी विलंब हुआ है।

हालांकि भवन का काफी काम पूरा हो चुका है। अब अंतिम चरण का काम पूरा करने की कोशिश की जा रही है। पहले इस बिल्डिंग को मार्च 2021 में पूरा करने का दावा किया गया था लेकिन निर्माण कार्य में लगातार देरी के चलते कांट्रेक्टर पर दो बार जुर्माना लगाने की कार्रवाई के बावजूद निर्माण कार्य में अपेक्षित गति नहीं दिखाई दी। ऐसे में भवन का निर्माण अधूरा होने के चलते कंट्रोल रूम को भी चालू नहीं किया जा पा रहा है। ऐसे में आई ट्रिपल सी के तहत लगे महंगे कैमरे फिलहाल शोपीस बने हुए हैं।

प्रोजेक्ट पूरा होते ही पूरे शहर की हो सकेगी निगरानी
आई ट्रिपल सी के पूरे होते ही नगर निगम के नए भवन में बनने वाले कंट्रोल रूम में पूरे शहर में आसानी से निगरानी की जा सकेगी। इससे पुलिस को अपराधों को रोकने, यातायात नियमों का अनुपालन कराने, त्वरित कार्रवाई और बचाव सहित दूसरे कार्यों को करने में सरकारी सिस्टम को बेहद आसानी होगी। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी कई बार समीक्षा कर चुके हैं लेकिन यह पूरा साल ऐसे ही गुजर गया है।

आई ट्रिपल सी के तहत कैमरे और पोल लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। नगर निगम के नए भवन के शुरू होते ही कंट्रोल रूम को चालू कर दिया जाएगा। इसे जल्द पूरा कराने की कोशिश चल रही है। -अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त