रायबरेली: भारत माता के रथ के साथ निकली शोभायात्रा

रायबरेली:  भारत माता के रथ के साथ निकली शोभायात्रा

रायबरेली। अमृत महोत्सव के तहत शिवगढ़ कस्बे में भारत माता के रथ के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा कस्बा वासी मौजूद रहे। आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर अमृत महोत्सव के तहत शिवगढ़ कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा में भारत माता सरस्वती माता की झांकी रही शोभा …

रायबरेली। अमृत महोत्सव के तहत शिवगढ़ कस्बे में भारत माता के रथ के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा कस्बा वासी मौजूद रहे।

आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर अमृत महोत्सव के तहत शिवगढ़ कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा में भारत माता सरस्वती माता की झांकी रही शोभा यात्रा को  साधन सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक प्रदीप दिवाकर के भारत माता की पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा की शुरुआत की गई।

शोभायात्रा सरस्वती शिशु मंदिर शिवगढ़ से होते हुए कस्बे में पहुंची कस्बे में शोभायात्रा का व्यापारियों ने कई स्थानों पर फूल मालाओं से स्वागत भी किया इस शोभायात्रा में विद्यालय के बच्चों के  व क्षेत्र के भी लोग मौजूद रहे जिसमें मुख्य रुप से अमृत महोत्सव के संयोजक विनय त्रिवेदी खंड ,कार्यवाह रामजी जायसवाल बौद्धिक प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ,सहबौद्धिक प्रमुख,  हरिकेश सिंह, खंड विस्तारक मधुमेह, न्याय पंचायत संयोजक भवानी शंकर मौर्य सह खंड कार्यवाह अंकुर सिंह विजय लक्ष्मी रावत सहित कस्बे में व्यापारी भी भारी संख्या में मौजूद रहे।

रायबरेली: खाद्यान्न न आने से नहीं हो सका राशन का वितरण, जानें पूरा मामला…

दिसंबर माह में कार्ड धारकों को कोटे की दुकान से मिलने वाले राशन का वितरण निर्धारित तिथि बीतने के तीन दिन बाद भी शुरू नहीं हो सका है। इसका कारण गोदाम में ही खाद्यान्न व अन्य सामग्री का न होना बताया जा रहा है। लालगंज विकास खंड में 61 और नगर में 9 सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकाने हैं। दिसंबर माह से गेहूं चावल के साथ एक एक किलो रिफाइंड तेल, चना व नमक का वितरण भी किया जाना था।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- रायबरेली: खाद्यान्न न आने से नहीं हो सका राशन का वितरण, जानें पूरा मामला…