रायबरेली: खाद्यान्न न आने से नहीं हो सका राशन का वितरण, जानें पूरा मामला…

रायबरेली: खाद्यान्न न आने से नहीं हो सका राशन का वितरण, जानें पूरा मामला…

रायबरेली। दिसंबर माह में कार्ड धारकों को कोटे की दुकान से मिलने वाले राशन का वितरण निर्धारित तिथि बीतने के तीन दिन बाद भी शुरू नहीं हो सका है। इसका कारण गोदाम में ही खाद्यान्न व अन्य सामग्री का न होना बताया जा रहा है। लालगंज विकास खंड में 61 और नगर में 9 सार्वजनिक …

रायबरेली। दिसंबर माह में कार्ड धारकों को कोटे की दुकान से मिलने वाले राशन का वितरण निर्धारित तिथि बीतने के तीन दिन बाद भी शुरू नहीं हो सका है। इसका कारण गोदाम में ही खाद्यान्न व अन्य सामग्री का न होना बताया जा रहा है। लालगंज विकास खंड में 61 और नगर में 9 सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकाने हैं। दिसंबर माह से गेहूं चावल के साथ एक एक किलो रिफाइंड तेल, चना व नमक का वितरण भी किया जाना था।

प्रत्येक माह में 5 तारीख से खाद्यान्न का वितरण शुरू हो जाता है इसके लिए कोटे की दुकानो में लगभग दस दिन पहले गोदाम से खाद्यान्न मिल जाता है। लेकिन इस बार वितरण की तिथि भी बीत गई लेकिन कोटेदारों को ही गोदाम से खाद्यान्न नहीं मिल सका। जिसका नतीजा है कि कोटेदार गोदाम के और कार्डधारक कोटे की दुकानों के चक्कर काटने में जुटे हैं।

इस बाबत गोदाम प्रभारी बच्चालाल का कहना है कि गोदाम में खाद्यान्न के साथ ही बटने वाले नमक,चना आदि सामान की आमद नहीं हो सकी है जिससे कोटेदारों को खाद्यान्न आदि की निकासी नहीं कराई जा सकी है।

अवैध असलहे से युवक ने की फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध असलहे के प्रदर्शन व फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निगोहां पुलिस ने आरोपी युवक को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। युवक के फायरिंग करने के बाद उस पर  आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- अवैध असलहे से युवक ने की फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार