उन्नाव: नहीं चेते तो भारी पड़ सकती है कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन

उन्नाव: नहीं चेते तो भारी पड़ सकती है कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन

उन्नाव। कोरोना महामारी के दूसरी लहर के दौरान कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। इतना ही नहीं श्मशान घाटों पर देर रात तक लोग अंतिम संस्कार करा रहे थे। अंतिम संस्कार कराने वालों की भोर पहर से देर रात तक लाइनों लगी रहती थी। अब जब एक बार फिर कोरोना के नये वेरियंट …

उन्नाव। कोरोना महामारी के दूसरी लहर के दौरान कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। इतना ही नहीं श्मशान घाटों पर देर रात तक लोग अंतिम संस्कार करा रहे थे। अंतिम संस्कार कराने वालों की भोर पहर से देर रात तक लाइनों लगी रहती थी। अब जब एक बार फिर कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रॉन तेजी से देश में फैल रही है तो वहीं विशेषज्ञों की ओर से तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है।

इसके बावजूद कहीं भी कोविड के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। अधिकांश बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, गेस्ट हाउस, दुकानों, सब्जी मंडी, मॉल के अलावा अन्य स्थानों पर लोग बिना मॉस्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के खरीददारी करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं रविवार को रेलवे पुल के नीचे साप्ताहित बाजार लगी। जहां खरीददारों की भारी भीड़ रही। इस दौरान लोग एक दूसरे से सट कर सामान खरीदते नजर आये। वहीं कुछ जागरूक लोगों ने मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुये दिखाई पड़े।

नगर के 700 लोगो को दी गई कोविड की डोज

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीनेशन हुआ। जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी को कोरोना से बचाव के लिये टीके लगाये। इस दौरान सात सौ लोगों का टीकाकरण हुआ। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान नगर व आस पास क्षेत्रों में रहने वाले लोग पहुंचे।

जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिये लोगों को टीका लगाया। टीकाकरण के दौरान किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोताखोर नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा ब्रम्ह नगर अर्बन हेल्थ सेंटर में भी वैक्सीनेशन हुआ। जहां सुबह से शाम तक सभी स्वास्थ्य केन्द्र में सात सौ लोगों को कोवैक्सीन और कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई गई।

यह भी पढ़ें:-बरेली: चाय बनाते समय जला युवक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती