बरेली: कर्नल बनकर सरिया व्यापारी के बेटे के खाते से उड़ाए 20 हजार

बरेली, अमृत विचार। एक जालसाज ने कर्नल बनकर सरिया व्यापारी के पास फोन किया और एयरफोर्स स्टेशन पर सरिया की जरूरत बताते हुए हजारों की सरिया ऑर्डर कर दी। कीमत का भुगतान ऑनलाइन करने की शर्त रखते हुए जालसाज ने व्यापारी के बेटे का फोन नंबर मांगा और उसे बातों में फंसाकर खाते से हजारों …
बरेली, अमृत विचार। एक जालसाज ने कर्नल बनकर सरिया व्यापारी के पास फोन किया और एयरफोर्स स्टेशन पर सरिया की जरूरत बताते हुए हजारों की सरिया ऑर्डर कर दी। कीमत का भुगतान ऑनलाइन करने की शर्त रखते हुए जालसाज ने व्यापारी के बेटे का फोन नंबर मांगा और उसे बातों में फंसाकर खाते से हजारों की रकम गायब कर दी। जालसाज ने व्यापारी के भतीजे से भी ठगी करने का प्रयास किया लेकिन जागरूकता के चलते वह सफल नहीं हो पाया। मामले की शिकायत प्रेमनगर पुलिस व साइबर थाने में की गई है।
कोतवाली के रामपुर गार्डन निवासी हेमंत अग्रवाल सरिया व्यापारी हैं, नैनीताल मार्ग पर उनकी दुकान है। पुलिस से की गई शिकायत में उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनके पास एक जालसाज ने कर्नल रोशन सिंह बनकर फोन किया था। फोन पर ठग ने एयर फोर्स स्टेशन पर 15 कुंतल सरिया की जरूरत बताते हुए 89 हजार कीमत की सरिया ऑर्डर कर दी। जालसाज ने सरिया का भुगतान ऑनलाइन करने की शर्त रखी, इस पर सरिया व्यापारी ने अपने बेटे का मोबाइल नंबर दे दिया।
नंबर मिलने के बाद ठग ने उसके खाते में 1 रुपया भेजकर खाते के सही होने की पुष्टि करवाई। इसके बाद रुपये ट्रांसफर न होने की बात कहते हुए व्यापारी के बेटे से 20 हजार रुपये अपने खाते में मंगवा लिए। बातों में फंसकर व्यापारी के बेटे ने भी रुपये ट्रांसफर कर दिए, उसके बाद से जालसाज का नंबर बंद हो गया। जालसाजी का पता चलते ही सरिया व्यापारी ने एयरफोर्स स्टेशन गेट से सरिया से भरी गाड़ी वापस बुला ली। वहीं सरिया की दुकान के पड़ोस में ही हेमंत के भतीजे माधव अग्रवाल की चादर की दुकान है। उन्होंने बताया कि उनके पास भी एक जालसाज ने फोन करके गोल्ड चादर का ऑर्डर किया था।
इसके बाद भुगतान के लिए पेटीएम नंबर मांगा और उसपर क्यूआर कोड भेजा। क्यूआर कोड देखते ही माधव अग्रवाल को शक हुआ तो उन्होंने कोड स्कैन करने से मना कर दिया। जागरूकता के चलते चादर व्यापारी ठगी का शिकार होने से बच गए।