मुरादाबाद : प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा से डर गई भाजपा की प्रदेश सरकार

मुरादाबाद, अमृत विचार। दो दिसंबर को मुरादाबाद में दिल्ली रोड पर स्थित बुद्धि विहार के मैदान में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी। उनकी जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं ने डेरा डाल दिया है। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय …
मुरादाबाद, अमृत विचार। दो दिसंबर को मुरादाबाद में दिल्ली रोड पर स्थित बुद्धि विहार के मैदान में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी। उनकी जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं ने डेरा डाल दिया है।
बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी आदि ने बुद्धि विहार स्थित जनसभा स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञाओं से जिसमें विधानसभा चुनाव में महिलाओं को चालीस फीसदी टिकट, बीस लाख युवाओं, बेरोजगारों को सरकारी नौकरी, रोजगार, कोरोना संक्रमण काल का बिजली बिल माफ, बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए स्कूटी, स्मार्टफोन, गंभीर बीमारियों का दस लाख रुपये सीमा तक मुफ्त इलाज, अपराध मुक्त प्रदेश, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, कर्जमाफी आदि से प्रदेश की भाजपा सरकार और उनके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बौखला गए हैं।
इसलिए प्रियंका गांधी के कार्यक्रमों में विघ्न डालने की कोशिश सरकार कर रही है। लेकिन प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं से जनता भी प्रभावित है। जनता प्रतिज्ञाओं को पूरा करने के लिए कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर इसे सच साबित करने का अवसर देगी।