अयोध्या: पूर्ण विस्थापित व्यापारियों को निगम देगा अस्थायी दुकानें

अयोध्या: पूर्ण विस्थापित व्यापारियों को निगम देगा अस्थायी दुकानें

अयोध्या। अयोध्या धाम के व्यापारियों और जिलाधिकारी के बीच मंगलवार को नया घाट स्थित राम कथा संग्रहालय में बैठक हुई। इस दौरान व्यापारियों की तरफ से दुकान के पीछे दुकान देने को लेकर चर्चा हुई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रशासनिक बैठक में नितीश कुमार ने विस्थापित होने वाले दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जिन …

अयोध्या। अयोध्या धाम के व्यापारियों और जिलाधिकारी के बीच मंगलवार को नया घाट स्थित राम कथा संग्रहालय में बैठक हुई। इस दौरान व्यापारियों की तरफ से दुकान के पीछे दुकान देने को लेकर चर्चा हुई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रशासनिक बैठक में नितीश कुमार ने विस्थापित होने वाले दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जिन दुकानों के पीछे जमीनें हैं। उनके मालिकों से बात कर दुकान दिलाने की मांग की जाएगी।

साथ ही जो दुकानदार पूर्ण रूप से विस्थापित हो रहे हैं। उनको नगर निगम से टेड़ीबाजार चौराहे के पास महोबरा रोड पर, कौशलेश कुंज रेलवे स्टेशन रोड, सामुदायिक केंद्र अमानीगंज पर बन रही दुकानें दी जाएंगी। जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ खुली बैठक कराने का भी आश्वासन दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता नन्द ने कहा जिला प्रशासन की ओर से व्यापारियों के साथ खुली समन्वय बैठक कराने पर आभार जताया।

पढ़ें: सीतापुर: कॉलेज गया छात्र अगवा, घर फोन कर लगाई बचाने की गुहार, जांच में जुटी पुलिस

विजय यादव ने कहा जब सुग्रीव किला के सामने से 100 फुट चौड़ा, क्षीरेश्वर नाथ मंदिर के सामने से 200 फुट चौड़ा, युसूफ आरामशीन के बगल से 100 फुट चौड़ा रास्ता मौजूद है, उसे चालू कर दिया जाय तो हनुमानगढ़ी से जन्मभूमि चौड़ीकरण से सैकड़ों व्यापारी उजड़ने से बच जाएंगे।

इसके अलावा बृजकिशोर पांडे ने कहा पुरानी अयोध्या की ऐतिहासिकता पौराणिकता को देखते हुए इसे तोड़फोड़ से बचाया जाना चाहिए। इस मौके पर राधेश्याम गुप्ता, प्रेम सागर मिश्रा, पंकज गुप्ता, विपिन राय, बृजकिशोर पांडे, मनोज गोविंद राव, राम विलास पांडे, नरेश जायसवाल, देवा नन्द, अमित मोदनवाल आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।