शाहजहांपुर: रात में ढह गया मिर्जापुर-जलालाबाद को जोड़ने वाला कोलाघाट पुल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जलालाबाद में रामगंगा-बहगुल नदी पर बना 12 साल पुराना कोलाघाट पुल का एक हिस्सा सोमवार की सुबह तड़के जोरदार धमाके की आवाज के साथ टूट गया। पुल के दो प्लेटफार्म गिर गए। गनीमत रही कि पुल का हिस्सा रात में गिरा, दिन में बड़ा हादसा हो सकता था। पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री मुलायम सिंह …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जलालाबाद में रामगंगा-बहगुल नदी पर बना 12 साल पुराना कोलाघाट पुल का एक हिस्सा सोमवार की सुबह तड़के जोरदार धमाके की आवाज के साथ टूट गया। पुल के दो प्लेटफार्म गिर गए। गनीमत रही कि पुल का हिस्सा रात में गिरा, दिन में बड़ा हादसा हो सकता था।
पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने 1992 में किया था। शिलान्यास के बाद निर्माण नहीं कराया गया। इसका निर्माण बसपा शासन में वर्ष 2007 में हुआ था। 2009 में पुल बनकर तैयार हुआ। पुल की लंबाई 1.8 किलोमीटर है।
प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। धंसने के दौरान एक कार पुल पर थी जिसमे पांच लोग सवार थे। कार समेत सभी लोग सुरक्षित बच गए। हालांकि कार अभी फंसी हुई है। फिलहाल दिल्ली जाने के लिए शार्टकट इस पुल के टूटने से कटरी वालों की मुसीबत बढ़ गई है। पुल टूटने से बदायूं जाना मुश्किल हो गया है। अब इस रूट के यात्रियों को फरुखाबाद के राजेपुर होते बदायूं की ओर जाना पड़ेगा, इससे 20 किलोमीटर का चक्कर बढ़ जाएगा।
इस पुल से लखनऊ से आने वाले वाहन शाहजहांपुर, बदायूं, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जाते हैं। बता दें कि कुछ दिन पूर्व इसकी मरम्मत की गई थी पर सोमवार सुबह पुल के दो प्लेटफार्म ढ़ह गए। पुल टूटने से कलान और मिर्जापुर क्षेत्र का जलालाबाद से संपर्क पूरी तरह कट गया है।
इसे भी पढ़ें…
बदायूं: गैस एजेंसी के ऑफिस में रखे सिलेंडरों में लगी भीषण आग, तेज धमाकों से गूंजा इलाका