पीलीभीत: नेपाल सीमा पर चाइनीज मोबाइल समेत दो तस्कर पकड़े

पीलीभीत: नेपाल सीमा पर चाइनीज मोबाइल समेत दो तस्कर पकड़े

माधोटांडा, अमृत विचार। एसएसबी ने बॉर्डर पर लाखों के चाइनीस मोबाइल सहित दो तस्करों को पकड़ लिया। आरोपी नेपाल से तस्करी का सामान लेकर भारत आ रहे थे। पकड़े गए मोबाइलों का सीजर बनाकर खटीमा कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। नौजलिया एसएसबी को कलीनगर तहसील के गांव सुंदरनगर बंदरभोझ के पास तस्करी का …

माधोटांडा, अमृत विचार। एसएसबी ने बॉर्डर पर लाखों के चाइनीस मोबाइल सहित दो तस्करों को पकड़ लिया। आरोपी नेपाल से तस्करी का सामान लेकर भारत आ रहे थे। पकड़े गए मोबाइलों का सीजर बनाकर खटीमा कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
नौजलिया एसएसबी को कलीनगर तहसील के गांव सुंदरनगर बंदरभोझ के पास तस्करी का सामान आने की भनक लगी। यह गांव यूपी उत्तराखंड और नेपाल सीमा से सटा हुआ है।

राजस्व निरीक्षक पवन कुमार की अगुवाई में जवानों ने बॉर्डर पर घेराबंदी कर दी इस पर नेपाल की ओर से इनोवा कार आती दिखाई पड़ी। जैसे ही कार गांव में पहुंची, तभी जवानों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान कार में 844 चाइनीस मोबाइल मिले हैं। इनकी कीमत 27 लाख 60 हजार बताई जा रही है। कार में सवार मझोला निवासी शाहिद पुत्र शेर मोहम्मद और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के गांव बिचोली निवासी कुंवर सिंह पुत्र रुप सिंह को पकड़ लिया।

दोनों आरोपियों को तस्करी का सामान सहित नौजलिया एसएसबी चौकी पर लाया गया। इसके बाद सीजर बनाकर खटीमा कस्टम विभाग को सौंप दिया गया। इस दौरान उप निरीक्षक जगदीश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी संजीव कुमार, हुकुम सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, फूलचंद यादव, आयुष्मान मोहंती मौजूद रहे