सीतापुर: अब सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा सड़क सुरक्षा का पाठ

सीतापुर। विकास भवन सभागार में मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सीडीओ अक्षत वर्मा ने की। बैठक में सीडीओ ने शिक्षा विभाग के अफसरों को कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए …
सीतापुर। विकास भवन सभागार में मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सीडीओ अक्षत वर्मा ने की। बैठक में सीडीओ ने शिक्षा विभाग के अफसरों को कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए कहा जाए। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा स्तर पर चित्रकला, लेखन, क्विज आदि विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाएं।
जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। शिक्षक स्कूलों में सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाएं, ताकि बच्चों में इसके प्रति जागरूकता आए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त स्कूलों के वाहनों का फिटनेस टेस्ट करा लिया जाये। बिना फिटनेस के संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। स्कूल वाहन चालकों, परिचालकों एवं व्यवसायिक वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए। सीडीओ ने कहा कि गन्ना ढुलाई में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाये जाएं, ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके।
उन्होंने जिले के समस्त मार्गों से अतिक्रमण हटवाने और ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने को भी कहा है। सीडीओ ने बैठक में कहा कि ग्रामसभा की बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रचार-प्रसार किया जाए। शहर के मुख्य चौराहों पर स्थापित ट्रैफिक लाइट को संचालित कराये जाने के लिए भी सीडीओ ने निर्देश दिए हैं। साथ ही सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय से लम्बित कार्यों की अनुपालन आख्या प्रेषित की जाये। उन्होंने एजेण्डा बिन्दुओं की भी एक-एक करके समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों की सूची संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं थाने को उपलब्ध कराया जाए। जिससे इन क्षेत्रों में एम्बुलेंस एवं डायल 112 की गाड़ियों की उपलब्धता प्राथमिकता के आधार पर कराई जा सके।
नेक आदमी को चिन्हित कर करें सम्मानित
सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर जिले की सभी सीएचसी, पीएचसी पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले नेक व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण का प्रचार-प्रसार किया जाये। नेक आदमी की पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जाये। बैठक के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन डाक्टर उदित नारायण पाण्डेय ने एजेण्डा प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए 22 से शुरू होगा एनएसवी पखवारा