अयोध्या: HSRP की डेडलाइन पूरी, अब लापरवाहों की खैर नहीं

अयोध्या। जिन दो व चार पहिया निजी वाहनों की नंबर प्लेट के अंत में 0 या 1 है और उन्होंने एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) नहीं लगवाई है, तो उनका 5 हजार रुपये का चालान निश्चित किया गया है। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन मालिकों को एचएसआरपी के पंजीकरण कराने के लिए 15 नवंबर तक …
अयोध्या। जिन दो व चार पहिया निजी वाहनों की नंबर प्लेट के अंत में 0 या 1 है और उन्होंने एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) नहीं लगवाई है, तो उनका 5 हजार रुपये का चालान निश्चित किया गया है। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन मालिकों को एचएसआरपी के पंजीकरण कराने के लिए 15 नवंबर तक की मोहलत दी थी। जिसकी डेडलाइन अब समाप्त हो गई है।
इसी के साथ ही विभाग का अमला कार्रवाई करने के सड़क पर उतरेगा। हालांकि पंजीकरण जारी रहेगा। बता दें कि जिले में ऐसे वाहनों की संख्या लगभग 95 हजार है। जिनमें से 15 हजार वाहनों में एचएसआरपी लग चुकी है। संभवता 80 हजार वाहनों पर अभी भी पुरानी नम्बर प्लेट लगी है। परिवहन विभाग एचएसआरपी का पंजीकरण करवाने के लिए तीन बार तिथियां घोषित कर चुका है।
पढ़ें: यूपी: पीएम मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन
अब डेडलाइन आगे न बढ़ाकर लापरवाहों पर कार्रवाई की जाएगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि 15 नवंबर तक की डेडलाइन थी। इसके साथ ही कोरोना के कारण दो बार पहले ही वाहन मालिकों को छूट दी जा चुकी थी। तीसरी बार 15 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए वाहन मालिकों से कहा गया था, लेकिन उन्होंने जागरुकता न दिखाते हुए लापरवाही दिखाई है।
पंजीकरण कराएं, रसीद दिखाएं, बचेंगे चालान से…
एचएसआरपी लगवाने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। दो व चार पहिया वाहन मालिकों को गाड़ी का आरसी नंबर और विभागीय फीस जमा कर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण होते ही आपको एक रसीद और एचएसआरपी लगवाने की डेट मिल जाएगी। रसीद दिखाकर एचएसआरपी के होने वाले चालान से बच सकते हैं। बाइक के लिए पंजीकरण शुल्क 340 रुपये से शुरू है।
जानिए आपके वाहन में एचएसआरपी लगवाने की क्या है अंतिम तिथि..
- 0 व 1 नंबर प्लेट के अंत में है तो अंतिम तारीख 15 नवंबर थी
- 2 व 3 नंबर प्लेट के अंत में है तो अंतिम तारीख 15 फरवरी 2022 है
- 4 व 5 नंबर प्लेट के अंत में है तो अंतिम तारीख 15 मई है
- 6 व 7 नंबर प्लेट के अंत में है तो अंतिम तारीख 15 अगस्त है
- 8 व 9 नंबर प्लेट के अंत में है तो अंतिम तारीख 15 नवंबर 2022 है।