संभल: शादी की खुशियां बदल गईं मातंम में, सड़क हादसे में युवक की मौत

संभल: शादी की खुशियां बदल गईं मातंम में, सड़क हादसे में युवक की मौत

अमृत विचार, संभल। मुरादाबाद रोड स्थित मोहल्ला शहजादी सराय निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र फूल सिंह हयात नगर निवासी की बहन भावना हयात नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। दो दिन पहले बहन के बेटा हुआ था। राहुल रात को अस्पातल में रुका करता था। रोज की तरह अस्पताल से रविवार की सुबह …

अमृत विचार, संभल। मुरादाबाद रोड स्थित मोहल्ला शहजादी सराय निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र फूल सिंह हयात नगर निवासी की बहन भावना हयात नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। दो दिन पहले बहन के बेटा हुआ था। राहुल रात को अस्पातल में रुका करता था। रोज की तरह अस्पताल से रविवार की सुबह पांच बजे अपने घर आ रहा था। घर में डबल डबल खुशी को महोन बना था, राहुल की शादी तय हो चुकी थी। दस दिन बाद 25 नंवबर को राहुल की बरात अमरोह जिले थाना सैद नगली क्षेत्र गांव खरसोली की मिलक में जानी थी।

राहुल आज शादी के लिए कपड़े खरीदने मुरादाबाद जाने वाला था। रविवार की सुबह अस्पताल में बहन और भान्जे को छोड़ कर साइकिल से संभल आ रहा था। जैसे ही दुर्गा कालोनी चौराहे पर आया तो मुरादाबाद की तरफ से आरहे अज्ञात वाहन ने टक्कर माकर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वाहन स्वामी मौके से भाग गया। वहां आस पास लोगों ने राहुल को पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को फोन से जानकारी दी। घटना स्थल पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचानाम भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक राहुल के पिता ने पुलिस को अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है।

मृतक राहुल 6 बहनों को इकलौत भाई था। राहुल की मां का देहांत पहले ही हो चुका था। राहुल ने सबसे बड़ा होने के बावजूद भी राहुल पहले अपनी तीन बहनों की शादी कर दी थी। राहुल को अभी और तीन बहनों की शादी करनी थी। राहुल के पिता भी बीमार रहते है। परिवार की अधिकांश जिम्मेदारी राहुल ही उठाता था।

ताजा समाचार

दिल्ली एसीबी ने सीसीटीवी परियोजना भ्रष्टाचार मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला किया दर्ज 
हरदोई: 5 लाख रुपए में बेंच गया था ऋतिक! पुलिस ने तेलंगाना से मासूम को किया बरामद, 3 बच्चा चोरों को भी दबोचा
पीलीभीत में वेंडिंग जोन बनाए जाने की तैयारी, दुकानदारों को मिलेगा निर्धारित स्थान
बदायूं: राजकीय मेडिकल कालेज गेट के पास हटाया अतिक्रमण, प्राचार्य ने डीएम-एसएसपी को लिखा था पत्र
Kanpur: बिठूर महोत्सव में दिखेगी यूपी और महाराष्ट्र की संस्कृति की झलक, अनूप जलोटा के भजन होंगे महोत्सव का आकर्षण
बदायूं में नकली चूड़ियां बेचने वाले युवकों के पक्ष में दारोगा का समर्थन, व्यापारियों ने किया धरना