बरेली: जसौली में सड़क खोदकर ठेकेदार ने अधूरा छोड़ दिया काम

बरेली, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला जसौली में नगर निगम के ठेकेदार ने करीब दो महीने पहले सड़क बनाने के लिए खुदाई की थी लेकिन निर्माण अधूरा छोड़ दिया है। अधूरी सड़क की वजह से यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। शहर की तमाम ऐसी सड़कें हैं, जिनका निर्माण कार्य ठेकेदारों ने ले तो …
बरेली, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला जसौली में नगर निगम के ठेकेदार ने करीब दो महीने पहले सड़क बनाने के लिए खुदाई की थी लेकिन निर्माण अधूरा छोड़ दिया है। अधूरी सड़क की वजह से यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। शहर की तमाम ऐसी सड़कें हैं, जिनका निर्माण कार्य ठेकेदारों ने ले तो लिया है लेकिन वे ये काम समय से पूरा नहीं करा रहे हैं। ऐसे ठेकेदारों को नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा शिकंजा न कसने और ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई न होने से व्यवस्था में कोई सुधार भी नहीं हो पा रहा है।
जसौली में दादा मियां मजार के सामने वाली गली में करीब दो महीने पहले सड़क का निर्माण शुरू कराया गया था। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पुरानी सड़क को खोद दिया गया और उनके मलबे का प्रयोग भी नई बन रही सड़क के लिए हो रहा है। जसौली के रहने वाले नासिर कुरैशी का कहना है कि सड़क का निर्माण न होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी है। इससे कई बाद दोपहिया वाहन चालक गिर चुके हैं। इस समस्या का हल न निकले से लोगों को पैदल चलना तक दूभर हो गया है।
स्थानीय निवासी अशफाक हुसैन नदीम, गुलफाम सहित आदि लोगों का कहना है कि खुदी पड़ी सड़क से नालियों में पानी का बहाव भी ठीक तरीके से नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में मेयर उमेश गौतम का कहना है कि सड़क निर्माण क्यों रूका इस संबंध में पूछा जाएगा। उसके बाद रोड का निर्माण जल्द पूरा कराया जाएगा।