बरेली: पथ प्रकाश विभाग की लापरवाही से अंधेरे में डूबे रहे इलाके

बरेली: पथ प्रकाश विभाग की लापरवाही से अंधेरे में डूबे रहे इलाके

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम प्रशासन की ओर से रोशनी के त्योहार दिवाली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर स्ट्रीट लाइट के लिए विशेष गैंग की व्यवस्था नहीं की गई। इसकी वजह से कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें न जलने से अंधेरा छाया रहा। शहर के पॉश इलाके राजेंद्रनगर भी इससे प्रभावित रहा। यहां कुछ दिन पहले …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम प्रशासन की ओर से रोशनी के त्योहार दिवाली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर स्ट्रीट लाइट के लिए विशेष गैंग की व्यवस्था नहीं की गई। इसकी वजह से कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें न जलने से अंधेरा छाया रहा। शहर के पॉश इलाके राजेंद्रनगर भी इससे प्रभावित रहा। यहां कुछ दिन पहले क्षेत्रीय पार्षद की ओर से मरम्मत का काम कराया गया था लेकिन ऐन मौके पर फाल्ट हो जाने से स्ट्रीट लाइटें नहीं जल सकीं। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन से सूचना देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उनके इस रवैये को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।

दीपावली से पूर्व 1 और 2 नवंबर को राजेंद्र नगर ए ब्लॉक में पानी की टंकी के पीछे से नीलकंठ मंदिर तक की लाइट ठीक करवाई थी लेकिन दुर्भाग्यवश उसी दिन रात को दोबारा फाल्ट हो जाने के कारण पूरा क्षेत्र अंधकार में हो गया। क्षेत्रीय पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा का कहना है कि इसकी सूचना उन्होंने पथ प्रकाश के अधीक्षक जितेंद्र उपाध्याय और जेई राजीव शर्मा के साथ ज्ञानेंद्र और मेयर को भी दी थी लेकिन फाल्ट ठीक न किए जाने से उक्त क्षेत्र के लोग दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर अंधकार में रहे। पार्षद का कहना है कि क्षेत्र के निवासी टैक्स जमा करने में कोई कोताही नहीं करते हैं।

इसके बाद भी दीपावली पर गैंग की व्यवस्था न करना निश्चित रूप से गलत और निंदनीय है। निरंतर सूचना व्हाट्सएप पर सबको देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इाके अलावा दिवाली पर पीलीभीत बाईपास, स्टेडियम रोड, चौपुला रोड, अस्पताल रोड सहित शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कों की भी स्ट्रीट लाइटों को दिवाली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर ठीक नहीं किया गया। जबकि प्रकाश विभाग को इस त्योहार को लेकर गंभीर और सजग रहना चाहिए।