मुंबई ड्रग्स केस: समीर वानखेड़े से वापस लिया गया आर्यन का केस, सेंट्रल टीम कर सकती है जांच

मुंबई ड्रग्स केस: समीर वानखेड़े से वापस लिया गया आर्यन का केस, सेंट्रल टीम कर सकती है जांच

मुंबई। मुंबई ड्रग्स केस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और नवाब मलिक के दामाद के खिलाफ चल रहे डग्स केस की जांच अब मुंबई एनसीबी नहीं करेगी। मुंबई जोन से आर्यन और नवाब मलिक के दामाद समेत छह केस वापस ले लिए गए है। बताते …

मुंबई। मुंबई ड्रग्स केस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और नवाब मलिक के दामाद के खिलाफ चल रहे डग्स केस की जांच अब मुंबई एनसीबी नहीं करेगी। मुंबई जोन से आर्यन और नवाब मलिक के दामाद समेत छह केस वापस ले लिए गए है। बताते चलें कि मुंबई जोन एनसीबी के डायरेक्टर समीर वानखेड़े है। अब यह केस अन्य किसी जोन को सौंपे जाने है।

समीर वानखेड़े से हटा आर्यन का केस
बताया जा रहा है कि समीर वानखेड़े से आर्यन खान का केस वापस ले लिया गया है। मगर मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर को ही रखा गया है। अब आर्यन खान और समीर खान वाले मामलों में एनसीबी की सेंट्रल टीम जांच कर सकती है। बताया जा रहा है कि एनसीबी अधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता में जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। बताते चलें कि आर्यन केस के दौरान समीर बानखेड़े पर तमाम तरह के आरोप लगे थे। यहां तक की समीर पर इस केस में वसूली तक की बात कही गई थी। जिसकी वजह से फिलहाल के लिए समीर वानखेड़े को इन मामलों से दूर किया गया है।

अभी तो सिर्फ शुरुआत है, सिस्टम को जड़ से खत्म किया जाएगा
समीर वानखेड़ से केस वापस आने की खबर के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने तंज कसते हुए कहा है कि अभी ये सिर्फ शुरुआत है, सिस्टम को जड़ से साफ करने की जरूरत है। नवाब मलिक अपने ट्वीट में लिखते हैं कि समीर वानखेड़े को पांच केस से हटाया गया। अभी 26 और मामलों की जांच होनी है।