दिवाली मेला : कुमाउंनी गीत पर थिरकी महिलाएं और बच्चे

दिवाली मेला : कुमाउंनी गीत पर थिरकी महिलाएं और बच्चे

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाउंनी गीतों की प्रस्तुति देख दिवाली मेला के दर्शक खुद को थिरकने से नहीं रोक सके। लोकगायक प्रहलाद मेहरा की प्रस्तुतियों ने खूब समा बांधा। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने भी खूब डांस किया। आकृति सोसायटी की ओर से रूप नगर में आयोजित तीन दिवसीय दिवाली मेले के आखिरी दिन कार्यक्रम …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाउंनी गीतों की प्रस्तुति देख दिवाली मेला के दर्शक खुद को थिरकने से नहीं रोक सके। लोकगायक प्रहलाद मेहरा की प्रस्तुतियों ने खूब समा बांधा। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने भी खूब डांस किया। आकृति सोसायटी की ओर से रूप नगर में आयोजित तीन दिवसीय दिवाली मेले के आखिरी दिन कार्यक्रम की शुरुआत कुमाउंनी लोक गीतों से हुई।

स्कूली बच्चों ने सुंदर पोशाक पहनकर नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश, विशिष्ट अतिथि कवि राजकुमार भंडारी, डॉ. नीरज वार्ष्णेय, मॉर्निंग वॉकर क्लब के अध्यक्ष हरीश पांडे, यश इवेंट के निदेशक विशाल शर्मा, व्यापारी नेता लाला जायसवाल, मुरली मनोहर मुलानी, सूरज लांबा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्ष वर्धन पांडे ने किया।

सोसायटी अध्यक्ष कुसुम दिगारी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपनी संस्कृति को मजबूत करना है। आशा है कि कार्यक्रम अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहा।