लखनऊ: सरस्वती विद्या मंदिर में छात्रों के लिए शुरू हुई कम्प्यूटर प्रयोगशाला

लखनऊ। आज के आधुनिक युग में तकनीक के माध्यम से नवीनतम जानकारी हासिल कर अपने जीवन में सही उपयोग करके श्रेष्ठ नागरिक बन सकते हैं। ये उक्त बातें विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के राष्ट्रीय मंत्री शिवकुमार ने कही। वह मंगलवार अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कंप्यूटर …
लखनऊ। आज के आधुनिक युग में तकनीक के माध्यम से नवीनतम जानकारी हासिल कर अपने जीवन में सही उपयोग करके श्रेष्ठ नागरिक बन सकते हैं। ये उक्त बातें विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के राष्ट्रीय मंत्री शिवकुमार ने कही। वह मंगलवार अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कंप्यूटर प्रयोगशाला के लोकार्पण पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तकनीक के माध्यम से सम्पूर्ण जाति के बौद्धिक विकास में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिले।
यदि हमारे पास कोई साधन उपलब्ध है तो उसका पूर्ण लाभ उठाने का हमें प्रयास अवश्य करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन हेमचन्द्र ने कहा तकनीक हमारे लिए वरदान और अभिशाप दोनों बन सकती है। यदि हम उसका सही से उपयोग करते हैं तो वह हमारे लिए वरदान है और इसका दुरुपयोग करेंगे तो हमारे लिए अभिशाप है। उन्होंने कहा कि हमें तकनीक (कंप्यूटर) का प्रयोग संस्कार और अनुशासन के अंतर्गत ही करना चाहिए।