बरेली: सीसीटीवी कैमरों से होगी बरेली के झुमके की निगरानी

बरेली, अमृत विचार। बरेली के झुमके की निगरानी के लिए अब प्रशासन चौकन्ना हो चुका है। उसकी सुरक्षा के लिए झुमका तिराहे पर स्मार्ट सिटी के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। जिससे 25 की कीमत से बने इस झुमके की रखवाली की जा सके। यह कैमरे न सिर्फ झुमके की रखवाली करेंगे बल्कि …
बरेली, अमृत विचार। बरेली के झुमके की निगरानी के लिए अब प्रशासन चौकन्ना हो चुका है। उसकी सुरक्षा के लिए झुमका तिराहे पर स्मार्ट सिटी के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। जिससे 25 की कीमत से बने इस झुमके की रखवाली की जा सके। यह कैमरे न सिर्फ झुमके की रखवाली करेंगे बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था में भी कारगर साबित होंगे।
करीब ढाई साल पहले लगा था बरेली का झुमका
दरअसल, वर्ष 1966 में आई फिल्म मेरा साया में झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में गाना आया था। जिसके बाद बरेली का नाता इस झुमके से जुड़ गया। वर्षों से बरेली में झुमका लगाने की तैयारियां चल रही थी। मगर करीब ढाई साल पहले दिल्ली हाइवे पर एक झुमका तिराहे को बनाया गया। जहां पर करीब 25 लाख की लागात से इसे स्थापित किया गया।
इस झुमके को स्थापित करने में कई लोगों का साथ
बताया जा रहा है कि बरेली के झुमके को स्थापित करने के लिए उस वक्त बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के पास ज्यादा पैसा नहीं था। इसलिए बरेली के कई बड़े उद्योगपतियों ने इस झुमके को यहां लगवाने में हाथ बटांया था। अब इसकी निगरानी के लिए स्मार्ट सिटी के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है।
इसे भी पढ़ें…
बरेली: 20 लाख नौजवानों को रोजगार देकर कर्ज भी पूरा माफ करेंगे