…जब गन्नों से लदी लॉरी को लेकर दो हाथियों के बीच हुआ घमासान, यातायात अवरुद्ध

इरोड। तमिलनाडु के इरोड में डिंगलीगुल-बेंगलुरु राजमार्ग पर गन्नों से भरी लॉरी को लेकर दो हाथियों के बीच लड़ाई हो गई, जिस कारण 25 मिनट से अधिक समय तक यातायात अवरुद्ध रहा। वन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना बुधवार रात इरोड जिले के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व में हसनूर के …
इरोड। तमिलनाडु के इरोड में डिंगलीगुल-बेंगलुरु राजमार्ग पर गन्नों से भरी लॉरी को लेकर दो हाथियों के बीच लड़ाई हो गई, जिस कारण 25 मिनट से अधिक समय तक यातायात अवरुद्ध रहा। वन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना बुधवार रात इरोड जिले के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व में हसनूर के निकट केरापल्लम में हुई।
अधिकारियों के अनुसार, गन्ना ले जा रही एक लॉरी के चालक ने सड़क के किनारे अपने बच्चे के साथ खड़ी हथिनी को देखकर वाहन रोक लिया। जब लॉरी रुकी, तो हथिनी वाहन के पास आई और कुछ गन्ने लेकर अपने बच्चे को दे दिए। कुछ पल बाद एक और हाथी वहां आ गया और दोनों के बीच गन्नों को लेकर लड़ाई हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि यह देख वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालक तमाशा देखने के लिए रुक गए। इससे यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने कहा कि लगभग 25 मिनट के बाद तीनों हाथी धीरे-धीरे अपने रास्ते चले गए और राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर यातायात चल पड़ा।