बरेली: फरीदपुर में कई जगह कच्ची शराब बरामद

बरेली: फरीदपुर में कई जगह कच्ची शराब बरामद

बरेली, अमृत विचार। दिवाली नजदीक आते ही आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को टीम ने फरीदपुर क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी करने के बाद कच्ची शराब बरामद की। लहन को भी मौके पर नष्ट करा दिया। दिवाली के मौके पर जिले में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब …

बरेली, अमृत विचार। दिवाली नजदीक आते ही आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को टीम ने फरीदपुर क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी करने के बाद कच्ची शराब बरामद की। लहन को भी मौके पर नष्ट करा दिया।

दिवाली के मौके पर जिले में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम चलता है। इस पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने अपनी कमर कस ली है। उप आबकारी आयुक्त द्वारा दिये गए निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को फरीदपुर क्षेत्र के भुता थाना अंतर्गत ग्राम पऊ नगला, हाजीपुर खजुरिया और बडरा कासिमपुर में अवैध कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर दबिश दी गयी।

दबिश में बडरा कासिमपुर में मौके पर 100 किग्रा लहन नष्ट किया गया और 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जिला आबकारी अधिकारी देब नारायण दुबे ने बताया कि इसके अलावा मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया गया।