नैनीताल: आपदा के आकलन के लिए नोडल अधिकारी गठित

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आपदा प्रभावित इलाकों में हुई हानि के आंकलन के लिए टीम गठित की है। न्यायपंचायत स्तर पर तैनात टीम लीडर अब प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि राहत एवं बचाव के साथ ही अब नोडल अधिकारी न्याय पंचायत प्रभावित क्षेत्रों का …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आपदा प्रभावित इलाकों में हुई हानि के आंकलन के लिए टीम गठित की है। न्यायपंचायत स्तर पर तैनात टीम लीडर अब प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि राहत एवं बचाव के साथ ही अब नोडल अधिकारी न्याय पंचायत प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए क्षतियों, जनहानि, पशुहानि, भवन क्षति, कृषि, औद्योनिक फसलों तथा सार्वजनिक सम्पत्तियों सड़क, पुल, पेयजल योजना, विद्युत आपूर्ति, विद्यालय, सामुदायिक भवन के आंकलन व मरम्मत का अनुश्रवण करेंगे। कहा कि क्षेत्र के अन्तर्गत निजी हानि, जनहानि,घायल,भवन क्षति,गौशाला क्षति, झोपड़ी एवं पशुहानि हेतु राजस्व विभाग द्वारा वितरित की जाने वाली राहत सामग्री राशि के वितरण की स्थित का अवलोकन कर सम्बन्धित परगनाधिकारी को विवरण उपलब्ध करायेंगे।
टीम में इंसीडेंड कमांडर/सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने विकास खंड ओखलकांडा, धारी, रामगढ़, बेतालघाट, रामनगर, कोटाबाग आदि के लिए नोडल अधिकारी नामित किए हैं।