राम मंदिर निर्माण: नींव के बाद डेढ़ मीटर की राफ्ट बनना शुरू, 7 लेयर हो चुकीं तैयार

राम मंदिर निर्माण: नींव के बाद डेढ़ मीटर की राफ्ट बनना शुरू,  7 लेयर हो चुकीं तैयार

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के प्रगति की समीक्षा के लिए यहां चल रही श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक का बुधवार को समापन हो गया। बैठक में मंदिर को खूबसूरत और अत्याधुनिक सुरक्षा से लैश बनाने पर मंथन हुआ। साथ ही यह भी तय हुआ कि फरवरी तक प्लिंथ का काम पूरा कर …

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के प्रगति की समीक्षा के लिए यहां चल रही श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक का बुधवार को समापन हो गया। बैठक में मंदिर को खूबसूरत और अत्याधुनिक सुरक्षा से लैश बनाने पर मंथन हुआ। साथ ही यह भी तय हुआ कि फरवरी तक प्लिंथ का काम पूरा कर लेने के बाद उस पर पत्थरों को रखने का काम शुरू हो जाएगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अनिल मिश्रा ने बैठक के बाद बताया कि राम मंदिर में राफ्ट का काम तेज हो गया है। नींव के बाद डेढ़ मीटर की राफ्ट बनने का कार्य चल रहा है, जो कि 7 लेयर तैयार हो चुकी है। एक महीने के अंदर सभी 17 लेयर तैयार कर ली जाएंगी। 15 नवंबर के आसपास प्लिंथ बनने का काम भी शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि फरवरी में प्लिंथ के ऊपर पत्थरों को रखने का काम शुरू होगा। मिर्जापुर व कर्नाटक से पत्थर मंगवाए गए हैं। गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र तीन दिन के अयोध्या प्रवास पर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ सर्किट हाउस में तीन दिन तक मैराथन बैठक की।

मंगलवार को दूसरे दिन की बैठक में महासचिव चंपत राय ने बताया था कि मंदिर में प्रकाश व सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई थी। जन्मोत्सव पर लाइटिंग व्यवस्था बेहतर करने,  राम मंदिर के अंदर दीवारों व खंभों पर मूर्तियां बनाने व बिजली के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने का फैसला लिया गया था। साथ ही सुरक्षा में तकनीक का प्रयोग करते हुए उसे आधुनिक बनाया जाएगा। तीसरे दिन की बैठक में निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र व कार्यदायी संस्था टाटा कंसल्टेंसी व एलएनटी के एक्सपर्ट मौजूद रहे।