बरेली: एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग लौटाएगा जन प्रतिनिधियों के पैसे

बरेली, अमृत विचार। जनप्रतिनिधियों से मिलने वाली अर्थिक मदद के उपयोग में स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जनप्रतिनिधियों ने जो धनराशि दी, वह जस की तस पड़ी रह गई है। मंत्री छत्रपाल गंगवार और विधायक राजेश अग्रवाल के बाद अब विधायक बहोरनलाल मौर्य ने भी स्वास्थ्य विभाग से रुपये वापस करने को कहा …
बरेली, अमृत विचार। जनप्रतिनिधियों से मिलने वाली अर्थिक मदद के उपयोग में स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जनप्रतिनिधियों ने जो धनराशि दी, वह जस की तस पड़ी रह गई है। मंत्री छत्रपाल गंगवार और विधायक राजेश अग्रवाल के बाद अब विधायक बहोरनलाल मौर्य ने भी स्वास्थ्य विभाग से रुपये वापस करने को कहा है। विधायक बहोरनलाल मौर्य ने स्वास्थ्य विभाग को 10 लाख रुपये दिए थे, जिसका उपयोग ही नहीं हो सका।
भोजीपुरा विधायक बहोरनलाल मौर्य ने विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से 10 लाख रुपये स्वास्थ्य विभाग को दिए थे। इसमें से 5 लाख रुपये भोजीपुरा और 5 लाख शेरगढ़ सीएचसी के लिए दिया गया था। इस धनराशि से दोनो सीएचसी के लिए आवश्यक दवाएं और उपकरण खरीदना था। कोरोना काल के समय दी गई धनराशि का स्वास्थ्य विभाग ने उपयोग ही नहीं किया। भोजीपुरा और शेरगढ़ दोनो सीएचसी पर इस धनराशि से कोई काम नहीं हो सका। इसके बाद विधायक बहोरन लाल ने जिला ग्राम्य विकास अभिकारण के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग से धनराशि वापस मंगाने को कहा है। अब स्वास्थ्य विभाग को 10 लाख रुपये लौटाने होंगे।
कुछ दिन पहले ही दो जनप्रतिनिधियों के 55 लाख रुपये भी लौटाए
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुछ दिन पहले ही ब्याज समेत 55 लाख रुपये वापस किए है। इसमें 5 लाख रुपये मंत्री छत्रपाल गंगवार को वापस करना पड़ा था। मंत्री छत्रपाल गंगवार ने यह धनराशि बहेड़ी सीएचसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए दिया था, लेकिन उसका उपयोग ही नहीं हो सका था। इसी तरह विधायक राजेश अग्रवाल ने 50 लाख रुपये चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए विभाग को दिया था, विभाग उसका उपयोग करने में फेल हो गया।