जौनपुर: झाड़ू लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत

जौनपुर। जिले के महाराजगंज क्षेत्र में सोमवार सुबह झाड़ू लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। बदलापुर इलाके के पुलिस उपाधीक्षक चोप सिंह के अनुसार जिले में महराजगंज क्षेत्र के बेदौली गांव में जितेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना …
जौनपुर। जिले के महाराजगंज क्षेत्र में सोमवार सुबह झाड़ू लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं।
बदलापुर इलाके के पुलिस उपाधीक्षक चोप सिंह के अनुसार जिले में महराजगंज क्षेत्र के बेदौली गांव में जितेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना अपने घर के दरवाजे पर सुबह झाड़ू लगा रहे थे। उसी दौरान भेलू सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह गाली गलौज करने लगीं। जिसे लेकर मामला बढ़ गया और दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया।
इसी बीच दूसरे पक्ष के जितेंद्र सिंह की गर्दन पर पहले पक्ष के लोगों ने फावड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि इस घटना में घायल तीन लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।