बरेली: ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन के दौरान शहर विधायक बोले- नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर स्थिति मंडल अस्पताल में गुरुवार को 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले पीएसए ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार मौजूद रहे। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे तो कोरोना की तीसरी लहर …
बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर स्थिति मंडल अस्पताल में गुरुवार को 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले पीएसए ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार मौजूद रहे। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे तो कोरोना की तीसरी लहर नहीं आने वाली है, मगर फिर भी देश उससे निपटने के लिए तैयार है।
शहर के अन्य अस्पतालों को भी मिल सकेगी ऑक्सीजन
जनसमूह को संबोधित करते हुए नगर विधायक ने कह कि रेलवे मंडल चिकित्सालय शहर का बड़ा अस्पताल है। यहां कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर के दौरान न केवल रेलकर्मियों का बल्कि शहर की आम जनता को भी चिकित्सीय लाभ मिला है। उन्होंने मंडल चिकित्साल टीम की भी सराहन की। वहीं इससे पहले इज्जतनगर मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत ने कहा कि इस आक्सीजन जेनेरेशन प्लांट के लगने से मंडल चिकित्सालय आक्सीजन आपूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है। इसकी स्थापना से न केवल रेल कर्मियों को लाभ होगा बल्कि शहर के विभिन्न चिकित्सालयों को भी आपातकाल में आक्सीजन आपूर्ति होगी।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण खुन्नू, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बीएन चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एए खान, शाखा अधिकारी सहित मंडल चिकित्सालय के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
इसे भी पढ़ें…