हल्द्वानी: हजारों की नगदी संग दो सटोरिए गिरफ्तार

हल्द्वानी: हजारों की नगदी संग दो सटोरिए गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा पुलिस ने जवाहर नगर गौला गेट तिराहे से एक युवक सट्टे की खाईबाड़ी करते धर दबोचा। उसके पास से 21,580 रुपए, सट्टा पर्ची बरामद हुई है। उसने अपना नाम धीरेन्द्र उर्फ बन्टी निवासी 16 क्वार्टर राजपुरा बताया। वहीं रजा गेट के पास से पुलिस ने पप्पू निवासी काबुल गेट इन्द्रानगर को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा पुलिस ने जवाहर नगर गौला गेट तिराहे से एक युवक सट्टे की खाईबाड़ी करते धर दबोचा। उसके पास से 21,580 रुपए, सट्टा पर्ची बरामद हुई है।

उसने अपना नाम धीरेन्द्र उर्फ बन्टी निवासी 16 क्वार्टर राजपुरा बताया। वहीं रजा गेट के पास से पुलिस ने पप्पू निवासी काबुल गेट इन्द्रानगर को 4,870 रुपए व सट्टा पर्ची के साथ पकड़ा।